टीम इंडिया के लिए खुशखबरी, श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में हुई जसप्रीत बुमराह की वापसी

टीम इंडिया और श्रीलंका (Team India vs Sri Lanka) के बीच 10 जनवरी से शुरू होने वाली तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के लिए भारत की स्क्वायड में एक धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री हुई।

श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली इस वनडे सीरीज के लिए अभी तक चोट के चलते टीम से बाहर रहे जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) टीम में वापस लौटे हैं।

नेशनल क्रिकेट एकेडमी में पास किया फिटनेस टेस्ट

जसप्रीत बुमराह ने एनसीए(NCA) में आयोजित फिटनेस टेस्ट को पास कर लिया है। ऐसे में बीसीसीआई की चयन समिति ने उन्हें श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए स्क्वायर में जगह दी है।

आपको बताते चलें कि जसप्रीत बुमराह चोट के कारण पिछले साल के सितंबर महीने से क्रिकेट के मैदान से दूर थे। जसप्रीत बुमराह की नेशनल टीम में वापसी भारतीय क्रिकेट फैंस को सुकून पहुंचा रही है।

ये भी पढ़ें- 25 साल के बल्लेबाज ने 192 के स्ट्राइक से बरसाए रन, क्रिस लिन ने उड़ाए 3 छक्के, राशिद खान की टीम के जबड़े से छीनी जीत

आज से श्रीलंका के खिलाफ t20 सीरीज की हो रही है शुरुआत

भारत और श्रीलंका के बीच आज यानी कि मंगलवार से तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज की शुरुआत हो रही है। सीरीज का पहला मुकाबला आज शाम 7:00 बजे से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। t20 सीरीज के लिए टीम की अगुआई का जिम्मा हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के कंधों पर है। जबकि सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) को टीम का उपकप्तान बनाया गया है।

गौरतलब है कि श्रीलंकाई क्रिकेट टीम भारत दौरे पर सबसे पहले तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेलेगी। 3 t20 मुकाबलों की सीरीज संपन्न होने के बाद भारत और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला वनडे मुकाबला 10 जनवरी को खेला जाना है।

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए ये रही टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह।

ये भी पढ़ें- 32 साल के धाकड़ बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी में मचाया धमाल, ठोक दिए 257 रन, जल्द मिल सकती है टीम इंडिया में एंट्री