भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप से पहले एक बड़ा झटका लगा है। दअसल टीम इंडिया के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं। बीसीसीआई की तरफ से जारी किए गए बयान में इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि बुमराह वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे।
बीसीसीआई ने दिया जसप्रीत बुमराह के चोट पर अपडेट
गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी। इस सीरीज में उन्होंने दो मैच खेले थे, हालांकि इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रही टी20 सीरीज में चोटिल होने के कारण वो बाहर हो गए, लेकिन अब क्रिकेट फैंस को एक और बड़ा झटका लगा है क्योंकि जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड कप से भी बाहर हो चुके हैं।
NEWS – Jasprit Bumrah ruled out of ICC Men’s T20 World Cup 2022.
More details here – https://t.co/H1Stfs3YuE #TeamIndia
— BCCI (@BCCI) October 3, 2022
बीसीसीआई की मेडिकल टीम बुमराह की जांच कर रही थी, मगर अब बीसीसीआई ने ही बयान जारी कर यह स्पष्ट कर दिया है कि बुमराह वर्ल्ड कप में नहीं खेल पाएंगे।
बीसीसीआई ने जारी किया बयान
बीसीसीआई की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा कि, “बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर कर दिया है। यह फैसला सभी तरह की जांच और विशेषज्ञों से परामर्श के बाद लिया गया है।”
भारतीय बोर्ड की तरफ से जानकारी दी गई कि,”‘पीठ की चोट के कारण जसप्रीत बुमराह पहले ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज से भी बाहर हो चुके हैं। अब बीसीसीआई जल्द ही वर्ल्ड कप के लिए जसप्रीत बुमराह के रिप्लेसमेंट का ऐलान करेगी।”
गौरतलब है कि मौजूदा समय में टीम इंडिया शानदार फाॅर्म में हैं और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे तीन टी20 मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना चुकी है। इसके बाद अब टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को अपने आखिरी टी20 मुकाबलाकल, 4 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना है।
ये रही टी-20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर।
ये भी पढ़ें- IND vs SA: दूसरे T20 में बने कुल 18 एतिहासिक रिकाॅर्ड, विराट कोहली ने रचा इतिहास तो रोहित शर्मा ने किया कमाल