भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah ने टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर अहम बात कही है। उन्होंने कहा कि रोहित को उनकी काबिलियत पर शुरू से ही भरोसा था। इतना ही नहीं जब वह मुंबई इंडियंस में नए थे तो उस दौरान रोहित शर्मा ने उन्हें गेंदबाजी का मौका देकर अहम जिम्मेदारी दी थी। रोहित शर्मा उन्हें उनके तरीके से चीजें करने की छूट देते हैं। बुमराह ने कहा कि रोहित शर्मा ने उनके गेंदबाजी के विकास में महत्वपूर्ण रोल अदा किया है।
तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah ने ऑफ स्पिनर रविचंद्र अश्विन के साथ उनके यूट्यूब चैनल पर ‘डीआरएस विद एश ‘ में कहा, ‘‘जब मैं टीम में आया था तो (रिकी) पोंटिंग कप्तान थे और मैं नियमित रूप से नहीं खेल रहा था. मैंने रोहित की कप्तानी में ही ज्यादा खेलना शुरू किया, उन्हें मुझे पर काफी भरोसा था। उन्होंने मेरे अंदर काफी आत्मविश्वास भरा।”
रोहित शर्मा ने हमेशा खुद पर भरोसा रखने को कहा
उन्होंने आगे कहा, ‘‘उन्होंने (रोहित) मुझे नेट्स पर गेंदबाजी करते हुए देखा कि मेरे अंदर किस तरह का कौशल है, इसलिये उन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया और हमेशा मुझे कहा कि खुद पर भरोसा रखूं और यहां तक कि शुरूआती चरण में भी उन्हें मुझ पर काफी भरोसा था। इसलिये वह मुझे महत्वपूर्ण ओवर देते थे।’’
Jasprit Bumrah ने कहा, ‘‘इससे मुझे लगता कि मैं यह काम कर सकता हूं, कभी कभार आप फिर भी यह मानने की कोशिश कर रहे होते हो कि शायद यही सही फैसला है कि मैं मुश्किल काम कर रहा हूं, लेकिन उन्होंने आपको ऐसी मुश्किल परिस्थिति में डाल दिया कि आप खुद ही इससे बाहर निकलने का तरीका ढूंढ लोगे।’’
रोहित शर्मा देते हैं फील्ड सजाने की आजादी है
इंडियन प्रीमियर लीग साल 2013 में और फिर साल 2016 में इंटरनेशनल लेवल पर खेलने वाले तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah अब भारतीय गेंदबाजी आक्रमण के प्रमुख गेंदबाज हैं। रोहित शर्मा और Jasprit Bumrah दोनों 5 बार की आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस का अहम हिस्सा रहे हैं।
रोहित शर्मा को लेकर बातचीत करते हुए Jasprit Bumrah ने कहा, ‘‘उन्हें अभी तक मुझ पर काफी भरोसा है और अब हम उस जगह पर पहुंच चुके हैं कि वह मुझे बताते ही नहीं कि क्या करना है. वह कहते हैं, ‘तुम खुद ही खिलाड़ियों को सजाओ और जो बदलाव तुम बताओगे, मैं वैसा करूंगा’। ’’
इस भारतीय तेज गेंदबाज ने आगे कहा, ‘‘अब इस तरह का विश्वास बन चुका है. उन्हें यह भरोसा इसलिये है क्योंकि मैंने जिस भी तरह का मैदान सजाने को कहा, उन्होंने वैसा किया और इससे हमारा रिश्ता ऐसा बन गया है। ’
रोहित शर्मा के सरल व्यक्तित्व के कायल हैं Jasprit Bumrah
भारत के कप्तान रोहित शर्मा अपने सरल व्यक्तित्व के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं। उन्होंने अपनी टीम के लिए हमेशा उदाहरण पेश किया है। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह रोहित शर्मा के सरल स्वभाव के कायल हैं। उन्होंने कहा, ‘‘वह हमेशा बहुत सहज रहते हैं, कुछ दिन अच्छे नहीं जाते लेकिन वह हमेशा टीम का माहौल सरल बनाये रखते हैं और उन्होंने हमेशा ही इसे बहुत शांत बनाये रखने की कोशिश की है। इन चीजों ने बतौर क्रिकेटर मुझे काफी मदद की। ’’
Jasprit Bumrah ने कहा, ‘‘उन्हें काफी भरोसा है और बतौर गेंदबाज मेरे लिये यह हमेशा अच्छा स्थान रहा है, क्योंकि मुझे वही करने की आजादी मिली जो मैं चाहता था। बतौर गेंदबाज यह मेरे लिये सही में काफी फायदेमंद रही और आने वाले दिनों में भी यह मेरे लिये काफी अहम होगी। ’’
पद के पीछे नहीं भागता हूं, लेकिन अगुवाई का मौका मिलने पर नहीं हटूंगा पीछे
श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही T20 सीरीज में उपकप्तान बनाए जाने पर जसप्रीत बुमराह ने कहा कि वह पद के पीछे नहीं भागते हैं मगर यदि मौका मिलता है तो वह कभी भी टीम की अगुवाई की जिम्मेदारी से मुंह नहीं मोड़ेंगे।
Jasprit Bumrah ने कहा, ‘‘मैं चीजों का पीछा नहीं करना चाहता क्योंकि मैं नहीं चाहता. मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो मानता है कि भगवान ने एक योजना बनायी है और सब चीजें उसकी के अनुसार होगी। इसलिये मैं उस योजना में रूकावट नहीं डालना चाहता. मैं कुछ भी बदलना नहीं चाहता। ’’