जयदेव उनादकट ने 12 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने के बाद अब सौराष्ट्र के लिए रणजी ट्रॉफी में वापसी कर ली है। अपनी वापसी में उन्होंने गेंद से ऐसा कहर मचाया है कि आने वाले समय में वह भारत के मुख्य टेस्ट गेंदबाज के रूप में भी उभर सकते है।
रणजी ट्रॉफी में पहले ही ओवर में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने जयदेव उनादकट
जयदेव उनादकट रणजी में सौराष्ट्र की टीम का नेतृत्व करते हैं। आज सौराष्ट्र और दिल्ली के बीच मुकाबला खेला जा रहा हैं। मैच के पहले ही ओवर में जयदेव उनादकट ने पहले इस रणजी ट्रॉफी में दिल्ली के हाईएस्ट स्कोरर ध्रुव शोरे को आउट किया।
उसके अगले ही गेंद पर उन्होंने तमिलनाडु के खिलाफ 95 रन बनाने वाले वैभव रावल को चलता किया। अपनी हैट्रिक गेंद पर जयदेव ने दिल्ली के कैप्टन यश धुल को आउट कर रणजी में पहले ही ओवर में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बनने की उपलब्धि अपने नाम की।
ये भी पढे़ं- IND vs SL : श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम को इस खिलाड़ी की कमी होगी महसूस, हार्दिक पांड्या ने बताया नाम
5 ओवर में अभी तक चटका चुके है 6 विकेट, दिल्ली की टीम मुश्किल में
जयदेव यहीं नहीं रुके उन्होंने दिल्ली की बैटिंग लाइन अप की पूरी तरह से कमर तोड़ दी। जयदेव ने ये हैट्रिक लेने के बाद 3 और विकेट लिए। अभी तक जयदेव उनादकट ने दिल्ली के खिलाफ केवल 5 ओवर डाले है।
जिसमें उन्होंने 12 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए हैं। जिसके चलते दिल्ली की टीम 10 ओवर में 31 रन बनाकर 7 विकेट गवां चुकी है। अगर जयदेव इसी तरह से गेंदबाजी करते रहे तो दिल्ली की पूरी टीम 50 रन तक भी नहीं पहुंच पाएगी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में हो सकते है टीम का अहम हिस्सा
आपको बात से जयदेव ने अभी हाल में ही 12 साल के बाद टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए वापसी की। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टीम का हिस्सा बनाया गया था। जयदेव ने वहां भी पहली पारी में दो और दूसरी पारी में 1 विकेट अपने नाम कर अपनी वापसी को यादगार बनाया।
उम्मीद है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले एक अहम टेस्ट सिरीज़ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी इस खिलाड़ी को मौका दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें- 25 साल के बल्लेबाज ने 192 के स्ट्राइक से बरसाए रन, क्रिस लिन ने उड़ाए 3 छक्के, राशिद खान की टीम के जबड़े से छीनी जीत