‘प्लेयर ऑफ द मैच’ जीतने के बाद जेमिमा रोड्रिगेज के बदले तेवर, कोच-कप्तान नहीं इन्हें दिया शानदार प्रदर्शन का श्रेय

दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर आयोजित आईसीसी महिला t20 वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी चिर- प्रतिद्वंदी पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम को 7 विकेट से पराजित किया है। मुकाबले में भारत के लिए शानदार अर्धशतकीय पारी खेलने वाली जेमिमा रोड्रिगेज ने मैच के बाद बड़ा बयान दिया है।

मेरे लिए यह पारी वास्तव में है काफी खास : रोड्रिगेज

मुकाबले में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार जीतने वाली जेमिमा रोड्रिगेज ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा,“मैं नहीं जानती कि मैं क्या कहूं। मैं साझेदारी बनाना चाहती था। ऋचा और मैंने बांग्लादेश के खिलाफ साझेदारी की है और हम ऐसा कर सकते थे।

यह पारी मेरे लिए वास्तव में खास है, मैं कुछ समय से रन नहीं बना पा रही था लेकिन मैं लगातार अपने बल्लेबाजी पर काम कर रही हूं। मैं भगवान आभारी है। मैं इसे अपने माता-पिता को समर्पित करना चाहती हूं, वे यहां स्टेडियम में हैं।’

ये भी पढ़ें :भारत vs पाकिस्तान के बीच मैच में बने कुल 7 रिकाॅर्ड, रिचा घोष ने किया कमाल तो दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास

भारत को मुकाबला जिताने वाली खिलाड़ी को इस बात का था पक्का विश्वास

उन्होंने अपनी बातचीत में आगे कहा, “हमें पता था कि अगर हम अंत तक डटे रहे तो जीत जाएंगे। हम बहुत खुश हैं कि हमने इसे जीत लिया है, गति हमारे पक्ष में है और अब हमें सरल चीजों को सही ढंग से और लगातार करने की जरूरत है।”

भारत के लिए लगाया नाबाद अर्धशतक

भारत की नंबर 3 की बल्लेबाज जेमिमाह रोड्रिग्स ने 38 गेंदों पर पांच चौकों की बदौलत नाबाद 51 रनों का बेहतरीन योगदान दिया। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान पाकिस्तान की गेंदबाजों की जमकर खबर ली। लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने 139.47 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के पुरस्कार से नवाजा गया।

ये भी पढ़ें :भारत vs पाकिस्तान के बीच मैच में बने कुल 7 रिकाॅर्ड, रिचा घोष ने किया कमाल तो दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास