147 के स्ट्राइक से मचाता गदर, सहवाग भी कर चुके जमकर तारीफ, अब टीम इंडिया में हुई इस धाकड़ की एंट्री

टीम इंडिया इस समय श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज खेल रही है। वही इस T20 सीरीज का पहला मैच भारतीय टीम ने 2 रनों से जीत कर इस सीरीज से 1-0 से अपनी बढ़त बना ली है।

वही संजू सैमसन T20 सीरीज के बाकी बचे दो मुकाबलों से बाहर हो गए हैं. बता दें कि 4 जनवरी 2023 दोपहर को संजू सैमसन का बीसीसीआई की मेडिकल टीम द्वारा स्कैन किया गया था जिसके बाद संजू सैमसन को आराम की सलाह दी गई है।

अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने संजू सैमसन के जगह जितेश शर्मा को टीम में शामिल किया गया है। 3 जनवरी को हुए पहले टी-20 मुकाबले में संजू सैमसन मिड ऑफ पर कैच पकड़ने के प्रयास में चोटिल हो गए थे जिसके बाद उन्हें मेडिकल टीम ने आराम की सलाह दी है।

ये भी पढ़ें- IND vs SL: दूसरे टी20 से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, मैच विनर खिलाड़ी हुआ सीरीज से बाहर

भारतीय टीम के साथ पुणे नहीं गए संजू सैमसन

बीसीसीआई के सचिव जय शाह की ओर से जारी बयान के अनुसार संजू सैमसन मुंबई में ही रुक गए जहां पर उनका स्कैन किया गया।

वहीं अब उनकी जगह जितेश शर्मा टीम के साथ जुड़ेंगे यानी जीतेश शर्मा अगले दो मैचों में ईशान किशन के कवर के तौर पर दिखाई देने वाले हैं बता दें कि आईपीएल में जितेश शर्मा प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स का भी हिस्सा है।

सहवाग भी कर चुके हैं जितेश शर्मा की तारीफ

पिछले सीजन आईपीएल में जितेश शर्मा का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था जिसके बाद उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने भी उनकी तारीफ की थी।

इसके साथ ही टी-20 विश्वकप 2022 के लिए भी वीरेंद्र सहवाग ने जितेश शर्मा को टीम में शामिल करने की मांग की थी। बता दे कि अब भारतीय टीम 5 जनवरी यानी आज दूसरा T20 मैच खेलेगी।

ऐसा रहा है टी20 क्रिकेट का रिकाॅर्ड

जितेश शर्मा ने अब तक कुल 76 टी20 क्रिकेट खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 147 के स्ट्राइक से 1787 रन बना चुके हैं। वहीं इस दौरान उनके बल्ले से 183 चौके और 74 छक्के भी जड़ चुके हैं।

दूसरा T20 मैच के लिए भारतीय टीम स्क्वाड

ईशान किशन, हार्दिक पांड्या , ऋतुराज गायकवाड, सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा,वॉशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, शिवम मावी, हर्षल पटेल, मुकेश कुमार  और उमरान मलिक।

यह भी पढ़ें : Ind vs SL : संजू सैमसन टी20 सीरीज से बाहर, इस बिग हिटर को किया गया शामिल, आईपीएल में 164 की स्ट्राइक से मचा चुका धमाल