इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के सत्र के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन दिसंबर महीने की 23 तारीख को कोच्चि में होना है। ऑक्शन में भाग लेने के लिए सभी टीमें अपनी तैयारियों पर फोकस कर रही है।
इस बार की मिनी नीलामी में एक से एक धुरंधर खिलाड़ी नजर आने वाले हैं। ऐसे में एक इंग्लिश प्लेयर ने भी इस बार की नीलामी के लिए खुद का नाम रजिस्टर करवाया है। यह खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिग्गजों की कतार में शामिल है और अगर सब कुछ ठीक रहा तो यह खिलाड़ी इस बार आईपीएल में भी अपने बल्ले से कोहराम मचाता नजर आएगा।
इंग्लैंड के इस धाकड़ खिलाड़ी ने इस बार दिया है आईपीएल के लिए अपना नाम
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तूफानी बल्लेबाज जो रूट ने आईपीएल के आगामी सत्र की नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन किया है। जो रूट (Joe root) साल 2023 के आईपीएल के लिए नीलामी में उतरने से पहले 2018 में भी नीलामी के लिए अपना नाम दे चुके हैं,
ये भी पढ़ें- IND vs BAN : केएल राहुल ने बताया कारण, पहले टेस्ट में हीरो रहे कुलदीप यादव को क्यों किया गया टीम से बाहर?
मगर उस दौरान इस खिलाड़ी में किसी भी टीम ने अपनी दिलचस्पी नहीं दिखाई हुई। लेकिन मौजूदा समय में यह खिलाड़ी शानदार फॉर्म में है ऐसे में कोई भी टीम इस खिलाड़ी को अपने पाले में करना चाहेगी।
स्पिन गेंदबाजों को खेलते हैं बढ़िया ढंग से
इंडियन प्रीमियर लीग भारत की सरजमीं पर खेला जाएगा। भारत की पिचें स्पिनरों के लिए फायदेमंद रही है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्पिन गेंदबाजों को अच्छे से खेलता है। इसके अलावा जो रूट टीम की जरूरत के अनुसार गेंदबाजी भी कर सकते हैं।
वही, आपको बताते चलें कि आईपीएल खेलने वाली लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow super Giants) के कोच एंडी फ्लावर इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के साथ 12 साल बिता चुके हैं ऐसे में वह रूट के खेलने के तरीके को अच्छी तरह से पहचानते हैं।
इंग्लैंड के लिए साल 2019 में खेला था आखिरी टी-20
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जो वर्तमान में 31 साल के हैं उन्होंने अपना आखिरी टी-20 मुकाबला साल 2019 में पाकिस्तान के विरुद्ध खेला था। उस मुकाबले में इस बल्लेबाज ने 42 गेंदों का सामना करते हुए 47 रन बनाए थे। रूट अब तक t20 क्रिकेट में 32 मुकाबले खेल कर कुल 893 रन बना चुके हैं।
अगर अबकी बार की नीलामी में कोई भी आईपीएल टीम इस खिलाड़ी को अपने पाले में करती है तो निश्चित तौर पर जो रूट शानदार प्रदर्शन करने पर पूरा ध्यान लगाएंगे।
ये भी पढ़ें :आईपीएल ऑक्शन में 2 करोड़ बेस प्राइस वाले खिलाड़ी को खरीदने के लिए दिखेगी होड़, धोनी भी कर चुके हैं तारीफ