अपने देश का दामन छोड़ इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेल रहा ये दिग्गज, उन्मुक्त चंद भी कर चुके कभी ऐसा

आज के समय में विश्व के किसी भी देश में क्रिकेट के प्रति दीवानगी अपने चरम पर है। जिन देशों में अभी क्रिकेट के बारे में अधिक लोग नहीं जानते हैं वहां पर भी युवा क्रिकेट को बखूबी समझते हैं। अब जब से t20 लीग दुनिया भर में खेली जाने लगी है तो प्रोफेशनल क्रिकेटर का भी जमावड़ा लग गया है।

दुनिया भर में अपने देश के लिए खेलने वाले कई क्रिकेटर रुपए पैसों की परवाह नहीं करते हैं लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जो देश के लिए ना खेल कर किसी दूसरे देश के लिए खेलने का फैसला करते हैं। यहां पर यह स्पष्ट कर देना जरूरी है कि हर क्रिकेटर पैसे के लिए अपना देश नहीं छोड़ता है बल्कि कभी कभार उसे अपने देश में अवसर नहीं मिलते हैं जिस कारण उसे अपने देश से पलायन करना पड़ता है।

भारत के लिए डोमेस्टिक में शानदार प्रदर्शन करने वाले उन्मुक्त चंद ने भी कुछ साल पहले ऐसा कदम उठाते हुए भारतीय क्रिकेट को अलविदा कहकर अमेरिका के लिए क्रिकेट खेलने का फैसला किया था।

आपको बताते चलें कि उन्मुक्त चंद ने तकरीबन 10 साल तक भारतीय क्रिकेट में डोमेस्टिक क्रिकेट खेली और उन्होंने शानदार प्रदर्शन भी किया लेकिन उन्हें पर्याप्त अवसर नहीं मिले जिस कारण उन्होंने अमेरिका की टीम के लिए खेलने का फैसला किया था।

इसी कड़ी में हम उस क्रिकेटर के बारे में विवाद करेंगे, जिनका जन्म वेस्टइंडीज में हुआ है और उन्होंने अपने देश के लिए अंडर-19 क्रिकेट खेली है मगर बाद में उन्होंने इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का फैसला किया था।

ये भी पढ़ें : एशिया कप में ऐसे होगी 15 सदस्यीय भारतीय टीम, रिंकू-यशस्वी को मौका तो कोहली-रोहित का कटेगा पत्ता!

जोफ्रा आर्चर के पिता है अंग्रेज जबकि मां बारबाडोस की हैं

आपको जानकर हैरानी होगी कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर को भारत के उन्मुक्त चंद के उदाहरण के तौर पर देखा जाता है। तकरीबन 28 साल के हो चुके जोफ्रा आर्चर के पिता अंग्रेज है जबकि माता बारबाडोस की रहने वाली हैं। यह खिलाड़ी वेस्टइंडीज के लिए अंडर-19 क्रिकेट खेल चुका है लेकिन इनके पिता इंग्लैंड के हैं।

ऐसे में इन्हें इंग्लैंड की नागरिकता मिल गई है। इसी का फायदा उठाकर उन्होंने इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का फैसला किया। मौजूदा समय में जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड के लिए राष्ट्रीय टीम से खेलते हैं।

इंटरनेशनल लेवल पर ऐसा है जोफ्रा आर्चर का प्रदर्शन

जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं। अगर उनके इंटरनेशनल क्रिकेट कैरियर पर नजर डाले तो उन्होंने इंग्लैंड के लिए 13 टेस्ट मुकाबले खेलकर 24 इनिंग्स में 42 विकेट झटके हैं।

जबकि 21 एकदिवसीय मुकाबलों में उनके नाम पर इंटरनेशनल क्रिकेट में 42 विकेट दर्ज हैं। t20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 15 मुकाबले खेलकर 18 विकेट चटकाए हैं।

ये भी पढ़ें : आर अश्विन ने गेंद से मचाया कहर, वरूण चक्रवर्ती ने चटकाए 3 विकेट, टी नटराजन की टीम को मिली शर्मनाक हारी