14 छक्के की मदद से Jos Buttler ने ठोक डाले 162 रन, ऐसा करने वाले बने दुनिया का पहले बल्लेबाज

इंग्लैंड (England) और नीदरलैंड (Netherland) के बीच खेले गए वनडे मैच में इंग्लैंड की टीम ने इतिहास बनाया। नीदरलैंड और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे वनडे सीरीज के एक मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड बने।

इंग्लैंड की टीम ने वनडे क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। कई अंग्रेज खिलाड़ियों ने इस दौरान विस्फोटक पारियां खेली और जोस बटलर (Jos Buttler) ने तो 21 गेंदों पर 112 रन उड़ा कर तूफान ला दिया।

आईपीएल स्टार ने नीदरलैंड के गेंदबाजों की उखेड़ी बखिया

jos batler2इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए Jos Buttler ने सबसे अधिक रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की थी। आईपीएल का सत्र समाप्त हो चुका है फिर भी इस बल्लेबाज की रनों की भूख नहीं कम हुई है।

उन्होंने अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए नीदरलैंड के खिलाफ खेलते हुए इस मुकाबले में 70 गेंदों पर 162 रनों की तूफानी पारी खेली है। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 14 छक्के भी निकलें। ऐसे में कुल मिलाकर उन्होंने चौकों और छक्कों से 21 गेंदों पर 112 रन बनाए।

Jos Buttler ने अपने नाम किया यह विश्व रिकॉर्ड

2 67

इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज Jos Buttler ने नीदरलैंड के खिलाफ इस पारी में अपना शतक सिर्फ 47 गेंदों पर ही पूरा कर लिया था। जबकि उन्होंने 150 रन बनाने के लिए 64 गेंद खेली। नीदरलैंड के खिलाफ उनके द्वारा खेली गई इस पारी के बाद भी ओडीआई इतिहास में सबसे तेज 150 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

इससे पहले वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 150 रन बनाने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के ताबड़तोड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) के नाम पर। जिन्होंने साल 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 64 बॉल पर 150 रन बनाए थे।

इंग्लैंड की टीम ने बनाए 498 रन

ENG2

नीदरलैंड के खिलाफ खेलते हुए इंग्लैंड क्रिकेट टीम में स्कोरबोर्ड पर कुल 498 रन लगाएं। अंग्रेजों द्वारा बनाए गए 498 रन किसी भी टीम द्वारा वनडे क्रिकेट की किसी एक पारी में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है।

इंग्लैंड ने यह कारनामा करते हुए 50 ओवर में सिर्फ चार विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 498 रन लगाए। मुकाबले में एक समय ऐसा लग रहा था कि इंग्लैंड की टीम 500 रनों के आंकड़े को पार कर जाएगी मगर ऐसा संभव नहीं हो सका।

ये भी पढ़ें- विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा के साथ इंग्लैंड दौरे पर नहीं पहुंचे रोहित शर्मा, जानिए वजह