IPL 2022: 9 चौके और 5 छक्के की मदद से जोस बटलर ने खेली तूफानी पारी, KKR के खिलाफ जड़ दिया शानदार शतक

आईपीएल 2022 का 30वां मुकाबला आज, 18 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला जा रहा है।

जोस बटलर (Jos Buttler) ने खेली 103 रन की तूफानी पारी

राजस्थान रॅायल्स की तरफ से जोस बटलर (Jos Buttler) ने सबसे बेहतरीन बल्लेबाजी का परिचय दिया। 31 साल के जोस बटलर (Jos Buttler) ने 59 गेंद पर अपना शतक पूरा किया। इस दौरान उनके बल्ले से 168.85 के स्ट्राइक रेट से 9 चौके और 5 छक्के शामिल है। वे 61 गेंद पर 103 रन बनाकर पैट कमिंस का शिकार बने।

जोस बटलर (Jos Buttler) शानदार फॅार्म में चल रहे हैं। उन्होंने इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। इस आईपीएल के सीजन में जोस बटलर का दूसरा शतक है। इससे पहले जोस बटलर मुंबई इंडियंस के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी।

राजस्थान राॅयल्स ने दिया 218 का टारगेट

जोस बटलर (Jos Buttler) के अलावा राजस्थान राॅयल्स की तरफ से देवदत्त पडिक्कल ने 18 गेंद पर 24 रन, कप्तान संजू सैसम ने 19 गेंद पर 38 रन, शिमरॉन हेटमायर ने 13 गेंद पर 26 रनों की पारी खेली।

राजस्थान राॅयल्स की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 217 रन बना लिए हैं। ऐसे में अब कोलकाता नाइटराइडर्स को जीत के लिए 218 रन की दरकार है।

राजस्थान राॅयल्स (Rajasthan Royals) में हुए तीन बड़े बदलाव

आज के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) में एक बदलाव हुआ है। टीम में अमन खान की जगह शिवम मावी को अंतिम 11 में मौका दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ राजस्थान राॅयल्स (Rajasthan Royals) ने अपने प्लेइंग इलेवन में तीन बड़े बदलाव किए हैं। टीम में रॉसी वैन डेर डूसेन, कुलदीप सेन और जेम्स नीशम की जगह करुण नायर, ओबेद मैककॉय और ट्रेंट बोल्ट को अंतिम ग्यारह में मौका दिया गया है।

ऐसी है Kolkata Knight Riders की प्लेइंग इलेवन- वेंकटेश अय्यर, एरोन फिंच, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, आंद्रे रसेल, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), सुनील नरेन, पैट कमिंस, शिवम मावी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।

ऐसी है Rajasthan Royals की प्लेइंग इलेवन- जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), करुण नायर, शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेद मैककॉय, युजवेंद्र चहल।

ये भी पढ़ें- क्या विराट कोहली आउट नहीं थे? आरसीबी ने MCC के नियम का हवाला देते हुए दी प्रतिक्रिया