IND vs ENG: टीम इंडिया से मिली लगातार दो हार के बाद छलका Jos Buttler का दर्द, बताया इंग्लैंड से कहां हुई चूक

IND vs ENG: टीम इंडिया ने दूसरे टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड की टीम को 49 रनों से परास्त किया है। टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारतीय टीम ने स्कोरबोर्ड पर 170 रन लगाए थे। इस दौरान टीम इंडिया के 8 विकेट भी गिरे थे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम सिर्फ 17 ओवर खेलकर 121 रनों पर ढेर हो गई थी।

भारत के लिए इस मुकाबले में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए नाबाद 46 रन बनाए। दूसरी तरफ गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने 4 ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। वहीं, जसप्रीत बुमराह और यजुवेंद्र चहल भी दो-दो विकेट लेने में कामयाब रहे।

T20 सीरीज हारने के बाद Jos Buttler ने इन्हें ठहराया हार का जिम्मेदार

batler ppress2

भारत के हाथों लगातार दो टी-20 मुकाबले हारने के बाद Jos Buttler बेहद निराश दिखें। Jos Buttler ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा कि उनकी टीम ने भारत के खिलाफ T20 सीरीज में बहुत ही खराब प्रदर्शन किया है। उनकी टीम के खिलाड़ी उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।

Jos Buttler ने कहा,“ बहुत निराशाजनक। हम जो चाहते थे उसके करीब कहीं नहीं खेले और हारने के लायक थे। गेंदबाज बेहतरीन थे खासकर ग्लीसन और जॉर्डन। जब भी आप पावरप्ले में तीन विकेट गंवाते हैं तो वापसी करना मुश्किल होता है।

सिर्फ विकेट ही नहीं, उसने जिन लोग (ग्लीसन) को आउट किया, कुल मिलाकर शानदार शुरुआत। उन्होंने शानदार गेंदबाजी की है, सीजे हमेशा दबाव वाले ओवर फेंकते हैं और आंकड़े कभी-कभी बदल सकते हैं कि वह क्या कर रहे हैं। हमारे पास इस पर विचार करने के लिए ज्यादा समय नहीं है क्योंकि अगला मैच कल है।”

इंग्लैंड को लगातार चौथी T20 सीरीज में दी मात

india 2 0भारतीय टीम ने टी-20 सीरीज में अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड क्रिकेट टीम को लगातार चौथी T20 सीरीज में मात दी है।

सबसे पहले भारतीय टीम ने साल 2017 में इंग्लैंड को 2-1 से हराया था, फिर 2018 में भारत ने इंग्लैंड को 2-1 से हराया था। साल 2021 में भारत ने इंग्लैंड को 3-2 से मात दी थी। और अब भारतीय टीम 2-0 से सीरीज में आगे है।

सीरीज जीतने के बाद पढ़िए रोहित शर्मा का बयान

India's Tour Of Zimbabweइंग्लैंड को लगातार दो टी-20 मुकाबलों में हराने के बाद रोहित शर्मा ने कहा,”हमें पता है कि इंग्लैंड की टीम कितनी अच्छी है, सिर्फ़ इंग्लैंड में ही नहीं बल्कि हर जगह। जब आप जीतते हैं तो यह हमेशा अच्छा लगता है। यह टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है, जो बहुत महत्वपूर्ण है।

हम इसे आगे जारी रखने की कोशिश करेंगे और आगे क्या होगा उस पर ध्यान केंद्रित करेंगे। जाडेजा ने दबाव में शानदार पारी खेली, उसने इस मैदान में अपने शतक के अनुभव के साथ शांत और अच्छी पारी खेली। हम पावरप्ले की अहमियत को समझते हैं। अलगे मुकाबले को लेकर हम उत्साहित हैं। हम बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं, इसके लिए हम कोच से बात करेंगे।’

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: रोहित शर्मा के एक फैसले ने रखी जीत की नींव, इंग्लैंड को 49 रन से हराकर सीरीज पर भी भारत का कब्जा