भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में मेहमान टीम ने ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या के दमदार प्रदर्शन की बदौलत पांच विकेट से शानदार जीत दर्ज की है। मुकाबला अपने नाम करते ही टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज भी जीत ली है।
खास बात यह है कि भारतीय टीम ने इंग्लैंड की सरजमीं पर 8 साल बाद वनडे सीरीज जीती है। भारत के हाथों सीरीज गंवाने के बाद इंग्लैंड के कप्तान Jos Buttler ने कहा कि अगर वह कैच पकड़ लेते तो सीरीज हमारे नाम हो सकती थी।
रविवार को खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए 45 ओवर 5 गेंदों में 259 रनों पर सिमट गई थी। भारत के लिए इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए थे।
टारगेट का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 42.1 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली थी। भारत के लिए इस मुकाबले में ऋषभ पंत ने 111 गेंदों पर25 रनों की नाबाद पारी खेली थी जबकि हार्दिक पांड्या निकली दमदार 71 रन बनाए थे।
Jos Buttler ने बताया इन 2 खिलाड़ियों की वजह से हारे मैच
भारत के हाथों 2-1 से वनडे सीरीज गंवाने के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बातचीत करते हुए इंग्लैंड के कप्तान Jos Buttler ने बताया,” हमारे रन कम थे। हमें गेंद के साथ अच्छी शुरुआत की जरूरत थी और वैसी शुरुआत मिलना शानदार रहा। हमने मौके बनाए लेकिन दो खिलाड़ी मैच को हमसे दूर ले गए, वहीं हम मैच हार गए। जब आप खिलाड़ियों को मौक़ा देते हैं (पंत का स्टंपिंग छोड़ने को लेकर ) तो वे आपको परेशान करेंगे।
हार्दिक के खिलाफ भी हाफ चांस दिया था। हमने जो स्कोर बनाया था, हमें आए सभी मौकों को भुनाने की जरूरत थी। मैं एक अनुभवी क्रिकेटर हूं लेकिन एक युवा कप्तान हूं। हम आदिल रशिद का टीम में वापस आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि वो हमारी टीम के एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं।’
हार्दिक का विकेट लेने से चूक गई थी इंग्लैंड की टीम
इंग्लैंड के कप्तान जोश बटलर ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बातचीत करते हुए आगे कहा,” अगर हम अपने मौके लेते, तो भारत की खेल पर पकड़ बना सकते थे। ईमानदार होने के लिए मैंने इसे (कप्तानी) बिल्कुल ठीक पाया है। एक मौका चूक गया लेकिन यह मत सोचो कि इसका कप्तानी से कोई लेना-देना है।
मैं एक अनुभवी क्रिकेटर हूं लेकिन एक युवा कप्तान हूं। राश (राशिद) शायद लंबे समय से हमारी टीम के सबसे अहम खिलाड़ी रहे हैं। उसके वापस स्वागत के लिए तत्पर हैं।”
गौरतलब है कि इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम को सबसे पहले खेले गए एकमात्र टेस्ट मुकाबले में हार का मुंह देखना पड़ा था। जबकि टीम इंडिया ने T20 सीरीज में इंग्लैंड को 2-1 से मात दी थी और अब भारत में मेजबान टीम को वनडे सीरीज में भी 2-1 से मात दी है।
वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पांड्या को प्लेयर ऑफ द सीरीज जबकि सीरीज के तीसरे एवं अंतिम मुकाबले में शानदार शतक लगाने वाले ऋषभ पंत को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है।