“हमें उसे विशेष क्रेडिट देने की जरूरत है..”, भारत से मिली जीत के बाद कप्तान जोस बटलर ने हेल्स नहीं इन्हें दिया जीत का श्रेय

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) भारत को सेमीफाइनल में 10 विकेट से हराने के बाद काफी खुश नजर आए। एडिलेड में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए मुकाबले में जोस बटलर ने टॉस जीतकर टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने स्कोरबोर्ड पर निर्धारित 20 ओवर में 168 रन लगाए थे। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 16 ओवर में जीत के लिए जरूरी रन बना लिए।

इंग्लैंड के लिए इस मुकाबले में एलेक्स हेल्स (Alex Hels) सर्वाधिक 86 रन बनाए जबकि कप्तान जोश बटलर के बल्ले से नाबाद 80 रन निकले। बल्लेबाजी में कमाल करने वाले इंग्लैंड के कप्तान जोश बटलर ने भारत को सेमीफाइनल में हराने के बाद महत्वपूर्ण बात कही है।

तेज शुरूआत करने की पहले से ही थी योजना

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बात करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि हमने (आयरलैंड के खिलाफ हार के बाद) से जो कैरेक्टर दिखाया है, वह अद्भुत रहा है। हम यहां बहुत उत्साहित होकर आए थे, बहुत अच्छा अहसास था। 1 से 11 तक के सभी खिलाड़ी आज उठ खड़े हुए। हम हमेशा तेज और आक्रामक शुरुआत करना चाहते हैं। राशिद 11 पर बल्लेबाजी कर रहे थे, यह जानना अविश्वसनीय है कि हमारे पास इतनी गहराई है।”

क्रिस जॉर्डन की जोस बटलर ने की जमकर सराहना

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान आगे कहा, हेल्स ने बाउंड्री लाइन का बखूबी इस्तेमाल किया और उन्होंने अपना फॉर्म दिखाया। वह आज शानदार थे। इसका आनंद लेना महत्वपूर्ण है, यह हमारी ओर से शानदार प्रदर्शन था।

जोस बटलर (Jos Buttler) ने कहा कि, “मुझे लगता है कि हमें जॉर्डन को विशेष श्रेय देने की जरूरत है, सेमीफाइनल में डेथ गेंदबाजी करना कठिन काम है। उन्होंने अंत में दबाव को बहुत अच्छी तरह से संभाला, खासकर हार्दिक पांड्या जैसे विश्व स्तरीय खिलाड़ी के खिलाफ गेंदबाजी की।”

कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने खेली बेहतरीन पारी, एलेक्स ने भी भारतीय गेंदबाजों की जमकर ली ख़बर

इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स हैल्स (86) और कप्तान जोस बटलर(80) की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत इंग्लैंड ने भारत को मुकाबले में पूरे 10 विकेट से हरा दिया है।इंग्लैंड के दोनों बल्लेबाज नाबाद पवेलियन लौटे। भारतीय टीम ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 169 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे इंग्लैंड की टीम ने 16 ओवरों में बगैर विकेट खोए हासिल कर लिया।