दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेले गए तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में कप्तान जॉस बटलर 30 सेंचुरी और जोफ्रा आर्चर की जबर्दस्त गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 59 रनों से हराकर आत्मसम्मान बचाया है। वनडे सीरीज के पहले दोनों मुकाबले गवा कर इंग्लैंड क्रिकेट टीम 2-0 से पीछे चल रही थी।
मगर अब उसने आखिरी मुकाबला अपने नाम करके सूपड़ा साफ होने से खुद को बचा लिया है। तीसरे वनडे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने निर्धारित 50 ओवर में स्कोर बोर्ड पर सात विकेट खोकर 346 रन लगाए थे।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए जोस बटलर ने शानदार शतक लगाया। दूसरी तरफ डेविड मलान के बल्ले से भी बेहतरीन शतक निकला। मुकाबले में मिली 347 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 43.1 ओवर में 287 रन बनाकर ढेर हो गई। इंग्लैंड के लिए इस मुकाबले में सबसे ज्यादा छह विकेट जोफ्रा आर्चर ने अपने नाम किए।
पहले गेंदबाजी का फैसला रहा खराब
दक्षिण अफ्रीका ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले बॉलिंग करने का निर्णय लिया। जो बेहद खराब रहा। हालांकि, अफ्रीका के गेंदबाजों ने सही शुरुआत करते हुए इंग्लैंड क्रिकेट टीम के 14 रनों पर 3 विकेट उखाड़ दिए थे।
लेकिन इसके बाद डेविड मलान और जोस बटलर ने टीम को बड़े स्कूल की तरफ ले जाने का बीड़ा उठाया और 232 रनों की बेहतरीन पार्टनरशिप करके टीम को मुश्किलों से निकालते हुए 346 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाया।
बटलर ने खेली तूफानी पारी
मुकाबले में जोस बटलर ने 127 गेंदों पर छह चौके और सात छक्के लगाकर 131 रनों की शानदार पारी खेली। दूसरी तरफ उनके साथी खिलाड़ी डेविड मालान ने 114 गेंदों का सामना करके 7 चौके और 6 छक्के लगाकर 118 रन की बेहतरीन पारी खेली।
इन दोनों के अतिरिक्त मोइन अली ने 23 गेंदों पर 2 चौके और 4 छक्के लगाकर 41 रनों का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका के लिए इस मुकाबले में लूंगी एंगिडी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए।
ये भी पढ़ें :डेब्यू मुकाबले में चमके यूपी के शिवम मावी, 6 साल किया इतंजार, अब गेंद से मचाया गदर
शुरुआत अच्छी रही लेकिन हासिल नहीं कर पाए लक्ष्य
मुकाबले में 347 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत अच्छी रही लेकिन कोई भी खिलाड़ी क्रीज पर डटकर इंग्लैंड के गेंदबाजों का सामना करने में विफल रहा। मेजबान टीम के लिए सबसे ज्यादा हेनरिक क्लासेन ने 80 रन बनाए।
रीजा हेंडरिक्स ने 52 रनों का योगदान दिया। आपको बताते चलें की सीरीज के पहले मैच में जोफ्रा आर्चर को दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने निशाने पर लिया था मगर अब उन्होंने आखिरी मुकाबले में 6 विकेट चटकाकर मेजबान टीम को हाशिए पर ला दिया था।
ये भी पढ़ें : RSA vs ENG: कप्तान जोस बटलर की इस छोटी गलती के चलते जीता हुआ मैच हारा इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका ने 27 रन से दी करारी मात