किसी ने ये बात 100 टका सच बोली है कि ऊपर वाला जब भी देता है तो छप्पर फाड़कर देता है। ऐसे ही एक घटना इंडोनेशिया में रहने वाले जोसुआ हुतागलुंग के साथ हुई, जब उन्हें छप्पर फांड़कर खजाना उनके घर पर गिरा, जिसे पाने के बाद वो एक झटके में ही करोड़पति बन गए है।
दरअसल हुआ ये कि ताबूत बनाने वाले 33 साल के जोसुआ हुतागलुंग के घर पर आसमान के अचानक एक ऐसी चीज गिरी, जिसे पाने के बाद जोसुआ बिना कोई मेहनत किए देखते ही देखते 10 करोड़ रूपए के मालिक बन गए।
🇮🇩 Josua Hutagalung, a coffin maker, has refused an offer of Rp 200 million for the meteorite that fell by his house, believing it is a sign from God that he will have a daughter. In Central Tapanuli, Sumatra. 🌠https://t.co/oklJ0jmmDc
— Chris Razukas (@hellochris) August 5, 2020
जाहिर है कि अब आप भी सोच रहे होंगे आखिर जोसुआ के घर में आसमान से ऐसी कौन सी बेसकीमती चीज गिरी थी कि वो एक झटके में इतने ज्यादा अमीर बन गए है तो बता दें कि जोसुआ के घर पर आकाश से एक बड़ा सा उल्कापिंड गिरा था। जिसके बारे में ये बताया जा रहा है कि वो लगभग साढ़े 4 अरब साल पुराना दुर्लभ उल्कापिंड है। खबर में इस घटना की सारी जानकारी देते हुए बताया कि ये उल्कापिंड उस समय जोसुआ के उत्तरी सुमात्रा के कोलांग के घर पर गिरा, जब वो अपने घर के बगल में काम कर रहे थे। आसमान से गिरने वाले इस अजीब पत्थर का वजन लगभग 2.1 किलो ग्राम है।
बता दें कि आसमान से गिरे उल्कापिंड की वजह से जोसुआ के घर की छत पर काफी बड़ा सा छेद हो गया है। इतना ही नहीं घर की छत पर छेद करते हुए ये उल्कापिंड जमीन के 15 सेंटीमीटर अंदर जा कर धंस गया था।
इस उल्कापिंड को बेचने के बदले जोसुआ को करीब 10 करोड़ रूपए मिले है। अपने घर में गिरे इस उल्कापिंड को जमीन खोद कर बाहर निकाला है। जोसुआ ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जब उन्होंने उल्कापिंड जमीन से खोद कर निकाला तो वह काफी गरम था और काफी हद तक टूटा हुआ था।