भारतीय जनता पार्टी के प्रेजीडेंट जेपी नड्डा मिशन बंगाल को लेकर इन दिन कोलकाता में पहुंचे हुए है। जब वो कोलकाता पहुंचे तो वहां एयरपोर्ट पर काफी बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता अपने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा का स्वागत करने पहुंचे थे, जिन्होंने उनका ढोल नगाड़ों के साथ कोलकाता में ग्रैंड वेलकम किया गया है।
इतना ही नहीं एयरपोर्ट पर महिला भाजपा कार्यकर्ताओं ने शंख बजा कर जेपी नड्डा का स्वागत अभिवादन किया गया है। कोलकाता पहुंचने के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रेजीडेंट जेपी नड्डा ने आज वहां पर भाजपा के चुनावी कार्यलय समेत 9 BJP ऑफिस का वर्चुअल कनेक्टिवीटी के जरिए से उद्धाटन किया है।
इसी दौरान रैली को संबोधित करते हुए अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि – कोलकाता की मुख्य मंत्री ममता बनर्जी असहिष्णुता का दूसरा नाम है, जहां बंगाल के रवीन्द्रनाथ टैगोर जी ने पूरे देश को और हम सभी को एक बेहतरीन दृष्टि दी है, लेकिन आज बंगाल में असहिष्णुता बढ़ती जा रही है। अपनी रैली में जेपी नड्डा ने ये भी कहा कि यहां पर कार्यालय संस्कार के केंद्र है, जिसे भारतीय जनता पार्टी के कार्यलाय चलाती है। बाकी पार्टियां अपने घरों से चलाती है, उनका घर ही उनका कार्यालय है, बाकी पार्टियों के लिए परिवार की पार्टी है, बंगाल की TMC पार्टी भी इससे अगल नहीं है। TMC अब फैमिली पार्टी बन गई है। लेकिन भारतीय जनता पार्टी के लिए उसकी पार्टी ही उसका परिवार है।
इन सब के साथ बंगाल BJP के प्रेजीडेंट जेपी नड्डा ने आगे कहा कि इस राज्य में भाजपा पिछले काफी सालों से लड़ाई लड़ रहा है। सालों पहले बंगाल में BJP का वोट परसेंटेज 4 था, वहीं साल 2014 में बंगाल के चुनावों में हमारी सीटे 2 हो गई, इसके साथ हमारा वोट 18 % पर पहुंच गया था। वहीं साल 2019 में BJP ने बंगाल में 18 सीटो पर जीत हासिल की, और इसका वोट परसेंटेज 40 तक पहुंच गया। लेकिन 2021 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 200 सीटों में अपनी जीत दर्ज करेगी, और विजयी बनेगी।