भाजपा मुख्यालय में बोले ज्योतिरादित्य, कहा- सिंधिया परिवार को लल’कार कर कांग्रेस ने ग’लती की

New Delhi: भाजपा में शामिल होने के बाद से पहली बार भोपाल में ज्योतिरादित्य सिंघिया पहुंचे। भोपाल की धरती पर पैर रखने के बाद भाजपा कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस की जमकर क्ला’स लगाई। ज्योतिरादित्य ने कहा कि सिंधिया को ललकार कर गल’ती की गई। इसके साथ ही उन्होंने मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज चौहान के काम की तारीफ की, जिसमें उन्होंने कहा शिवराज चौहान कभी ना थ’कने वाले सीएम रहे हैं।

मीडिया को संबोधित करते हुए ज्योतिरादित्य सिघिंया ने कहा- आज का दिन मेरे लिए बहुत ही इमो’शनल है। जिस संगठन और परिवार में मैने अपने जीवन के 20 साल से ज्यादा समय व्यतीत किया, जिस पार्टी के लिए मैने इतने साल तक मेहनत की। मेरी इस मेहनत, लगन और संकल्प पर जो खर्च किया। उन सभी चीजो को छोड़कर मैं खुद को आपके हवाले रखता हूं।

अपनी बात की को पूरा करते हुए ज्योतिरादित्य ने आगे कहा-“कुछ लोग का तो मकसद ही है राजनीति करना। वहीं कुछ लोग इसके जरिए से लोगों की सेवा करते है। लेकिन एक बात मैं दावे के साथ कह सकता हूं, कि चाहे अटल बिहारी वाजपयी रहे हो नरेंद्र मोदी हो, राजमाता हो या फिर सिंधिया परिवार का मुखिया होने के नाते मैं हूं, हम सब का मकसद जनता की सेवा करना ही है।”

ज्योतिरादित्य ने आगे बात पूरी करते हुए कहा-पक्ष और विपक्ष में कभी भी कोई मत’भेद नहीं रहना चाहिए। शिवराज चौहान हमेशा से ही लोगों के लिए खुद को समर्पित किया है, और जनता के लिए अपना सब कुछ न्योछावर किया है। मैं जानता हूं, कई लोग ये भी कहेंगे की आखिर ज्योतिरादित्य ये सारी बाते आज ही क्यों कह रहे है। तो मैं बता दूं कि मैने खुले भी यही बात कही है, मैं बात कहते वक्त संकोच करने वाला व्यक्ति नहीं हूं। अब शिवराज और सिंधिया दो नहीं एक ही हैं। मेरा लक्ष्य राज्य की जतना की प्यार और साथ पाना है।