New Delhi: मध्य प्रदेश में इस वक्त राजनीतिक हलचत है। एक तरफ जहां कमलनाथ सरकार राज्य की सरकार गिराने की साजिश रचने का आरोप लगा रही है तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी इस पूरे मामले में कांग्रेस पर ही जोरदार निशाना साध रही है। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए कांग्रेस के पूर्व नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ खाना खाते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि ज्योतिरादित्य शिवराज चौहान के घर रात का खाना खाने पहुंचे थे।
यहां तीनों नेताओं ने एक मिलकर साथ रात का खाना खाया। वायरल हो रही तस्वीरों आप देख सकते हैं कि ज्योतिरादित्य, नरेंद्र सिंह तौमर और शिवराज चौहान को साधना सिंह खुद अपने हाथों से परोस रही है। इसके साथ कुछ और तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें शिवराज ज्योतिरादित्य का अपने घर में फूलों के साथ स्वागत करते दिख रहे हैं, वहीं ज्योतिरादित्य उनके पैर छूकर उनका आशीर्वाद ले रहे हैं।
आपको बता दें, हाल ही में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने काग्रेस पर नि’शाना सा’धते हुए कहा था कि सिंधिया को ललकार कर गल’ती की गई। इसके साथ ही सिंधिया मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज चौहान के काम की तारीफ की, जिसमें उन्होंने कहा शिवराज चौहान कभी ना थ’कने वाले सीएम रहे हैं।
बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिघिंया ने आगे कहा कि आज का दिन मेरे लिए बहुत ही इमो’शनल है।मैने जिस संगठन और परिवार में मैने अपने राजनीतिक जीवन के करीब 20 साल से ज्यादा समय बिताए। इसके अलावा मैने जिस पार्टी के लिए इतने साल तक मेहनत किए। मेरी इस मेहनत, लगन और संकल्प पर जो अब तक खर्च हुआ है। उन सभी चीजो को छोड़कर मैं खुद को आपके हवाले रखता हूं।मैं आपको बता देता हूं कि मैं बात कहते वक्त संकोच करने वाला व्यक्ति नहीं हूं। अब शिवराज और सिंधिया दो नहीं एक ही हैं। मेरा लक्ष्य राज्य की जतना की प्यार और साथ पाना है।