टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर से आगे हैं ये भारतीय बल्लेबाज, सिर्फ 14 पारियों में रच दिया था इतिहास

सचिन तेंदुलकर: ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर खेले गए आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के सफल समापन के बाद दुनिया की विभिन्न टीमों के बीच एक बार फिर टेस्ट मुकाबले खेले जा रहे हैं।

बात करें अगर इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज़ की तो पाकिस्तान की सरजमीं पर 17 साल बाद टेस्ट सीरीज का आयोजन हो रहा है।

दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर वेस्टइंडीज की टीम मेजबान उसे टेस्ट सीरीज में दो-दो हाथ कर रही है। दोनों सीरीज में बल्लेबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। इस दौरान कई कई रिकॉर्ड बनाए कई बिगड़ भी रहे हैं।

लेकिन यहां पर हम आर्टिकल के जरिए उन दो रिकॉर्ड्स पर चर्चा करने की कोशिश कर रहे हैं जो काफी समय पहले एक भारतीय खिलाड़ी ने अपने नाम पर दर्ज कराया था। हालांकि, भारतीय टीम का यह खिलाड़ी काफी लंबे समय पहले क्रिकेट से सन्यास भी ले चुका है।

आपको बताते चलें कि जब भी भारतीय क्रिकेट की चर्चा होगी बगैर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का नाम लिए वह चर्चा हमेशा अधूरी ही रहेगी।

क्रिकेट के सबसे पुराने फॉर्मेट में सबसे अधिक शतक लगाने और सबसे अधिक रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर दुनिया भर में बल्लेबाजों से कोसों आगे हैं। लेकिन दो ऐसे भी रिकॉर्ड हैं जो न और ना ही सचिन तेंदुलकर के नाम पर हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: न चले विराट, न रोहित और न ही धवन…शाकिब अल हसन के पंजे में फंसी टीम इंडिया, 186 पर सिमटी

सबसे अधिक टेस्ट औसत के मामले में यह बल्लेबाज है टॉप पर

अगर यहां पर बात करें टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज हजार रन बनाने और सबसे अधिक औसत रखने वाले खिलाड़ी की तो यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के दोस्त विनोद कांबली (Vinod kambli) के नाम पर है।

साल 1993 में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले विनोद कांबली ने अपने 2 साल के छोटे से कैरियर में केवल 14 पारियों में ही हजार रन बना लिए थे।

विनोद कांबली ने जब साल 1995 में में अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला तो उस दौरान उनका बल्लेबाजी का औसत 54.20 का था। आज तक दोनों रिकॉर्ड विनोद कांबली के ही नाम पर दर्ज हैं। उनके इन रिकॉर्ड्स को कोई भी तोड़ नहीं पाया है।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक औसत है ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज डॉन ब्रैडमैन का

अगर बात करें टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक औसत के साथ रन बनाने वाले खिलाड़ी के बारे में तो सबसे पहले विनोद कांबली का नाम आता है तो दूसरे स्थान पर सचिन तेंदुलकर मौजूद हैं। उन्होंने भारत के लिए 329 इनिंग्स में 53.78 की औसत के साथ रन बनाए हैं।

दूसरी तरफ भारत के लिए मौजूदा समय में क्रिकेट खेल रहे विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में 49.53 की औसत के साथ रन बना रहे हैं। जबकि टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा औसत के साथ रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन (Don Bradmon) के नाम पर ही है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 80 इनिंग्स में 99.94 की औसत के साथ रन बनाने का कारनामा किया था।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड है इस खिलाड़ी के नाम पर

आपको बताते चलें कि टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले खिलाड़ी इंग्लैंड के हरबर्ट सकलीफ हैं। इस खिलाड़ी ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 1925 में केवल 12 पारियों में इतिहास रचा। इस मामले में डॉन ब्रैडमैन तीसरे नंबर पर और विनोद कांबली नंबर पांच पर आते हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs BAN: न चले विराट, न रोहित और न ही धवन…शाकिब अल हसन के पंजे में फंसी टीम इंडिया, 186 पर सिमटी