IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के 21 वें मैच में केन विलियमसन (Kane Williamson) की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को 8 विकेट से मात दी है।
मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम ने 20 ओवर में 162/7 का स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आखिरी ओवर में जीत के लिए जरूरी रन बना लिए।
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने टीम के लिए सबसे अधिक 57 रनों की पारी खेली। जबकि अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma ) ने 42 रन बनाए। आखिरी में निकोलस पूर न ने सिर्फ 18 गेंद खेलकर 34 रनों की धमाकेदार नाबाद पारी खेली।
लय में लौटे कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson)
Upstox Most Valuable Asset of the Match between @SunRisers and @gujarat_titans is Kane Williamson.#TATAIPL @upstox #OwnYourFuture #SRHvGT pic.twitter.com/2S1nDy2QVy
— IndianPremierLeague (@IPL) April 11, 2022
सनराइजर्स के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 57 रनों की पारी खेलकर फॉर्म में लौटने के संकेत दे दिए हैं। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया और उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा, “यह क्रिकेट का बहुत ही अच्छा गेम था।
हमारी विपक्षी टीम गुजरात की गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत था और हमें अच्छे पार्टनरशिप की दरकार थी। हमारी टीम के खिलाड़ियों को अपनी भूमिका के बारे में पता था और सभी खिलाड़ियों ने बखूबी निभाया भी।
मुझे इस बात की पूरी उम्मीद है कि हमारी टीम अपने इस प्रदर्शन को आगे भी जारी रखेंगे। लेकिन अभी भी कई सारी चुनौती है। राहुल को हैमस्ट्रिंग है और उम्मीद है कि वह जल्द ठीक हो जाएंगे। वाशिंगटन सुंदर के भी जल्द ठीक होने की उम्मीद है। अपने प्रदर्शन में सुधार करना आज शानदार था।”
सनराइजर्स के लिए इन खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन
मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) और अभिषेक शर्मा Abhishek Sharma ने पहले विकेट के लिए 64 रनों की शानदार साझेदारी की।
अभिषेक शर्मा ने 32 गेंदों में विस्फोटक 42 रनों की पारी खेली। इस मुक़ाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अच्छी बात यह रही कि कप्तान केन विलियमसन ने लय में लौटते हुए टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है।
निकोलस पूरन सिक्स मारकर दिलाई जीत
सनराइजर्स के कैप्टन केन विलियमसन (Kane Williamson) ने 46 गेंदों का सामना करते हुए 57 रनों की पारी के दौरान 4 छक्के और 2 चौके उड़ाए। अंत में केन विलियमसन गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या का शिकार बने।
जब केन विलियमसन (Kane Williamson) का विकेट गिरा तो सनराइजर्स हैदराबाद की जीत लगभग पक्की हो चुकी थी। इसके बाद निकोलस पूरन ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। निकोलस पूरन ने 18 गेंद में 34 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए अंतिम गेंद पर सिक्स मारकर टीम को शानदार जीत दिलाई।