Kane Williamson: सिडनी में खेले गए टी20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा कर 13 साल बाद फाइनल में जगह बनाई हैं। अब पाकिस्तान का मुकाबला इंग्लैंड और भारत के बीच होने वाले मैच के विजेता से 13 नवंबर को होगा।
ऐसा रहा न्यूजीलैंड-पाकिस्तान मैच का पूरा हाल
टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला न्यूजीलैंड के लिए गलत साबित हुुआ क्योंकि न्यूजीलैंड ने पहले ही ओवर में फिन एलेन का महत्वपूर्ण विकेट गवां दिया। उसके बाद खासकर कैप्टन केन द्वारा पावरप्ले में बहुत ही निराशाजनक बल्लेबाजी की गई। किसी भी टीम के लिए पावरप्ले सबसे अहम रहता है।
न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन की पारी डेरिल मिशेल ने खेली, जिन्होंने 35 गेंद पर 53 रन बनाए। न्यूजीलैंड की टीम निर्धारित 20 ओवर के मैच में 4 विकेट के नुकसान पर 152 रन बना सकी।
इसके बाद 153 रनों के मिले लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और शानदार शुरुआत दिलाई। मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम दोनों बल्लेबाजों ने 12.4 ओवर में 105 रन जोड़कर पाकिस्तान की टीम को एक मजबूत स्थिती में पहुंचा दिया, हालांकि बाबर आजम को 53 रन पर ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर आउट किया। वहीं मोहम्मद रिजवान ने भी शानदार फिफ्टी जड़ दिया।
मोहम्मद रिजवान 57 रन बनाकर आउट हुए। रिजवान को बोल्ट ने विकेट हासिल किया। आखिर में मोहम्मद हारिस ने 26 बॉल में 30 रन बनाकर मैच को पाकिस्तान के पक्ष में कर दिया। पाकिस्तान ने इस मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की और आखिरी ओवर में जाकर 153 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया।
ये भी पढ़ें- NZ vs PAK : केन विलियमसन की इस गलती के चलते फाइनल में नहीं पहुंच पाई न्यूजीलैंड, पाकिस्तान के हाथों गंवाया मैच
हार के बाद जानिए क्या बोले Kane Williamson
7 विकेट से मिली शर्मनाक हार के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान Kane Williamson ने प्रतिक्रिया दी कि यह हार कुछ ऐसे कड़वे घूंट जैसी है, जिसे निगलना मुश्किल है।
टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होने पर Kane Williamson ने कहा कि, “हमने सेमीफाइनल में खुद को शुरुआत में ही दबाव में डाल लिया। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान ने काफी अच्छी गेंदबाजी की। हमने मिशेल की पारी के दम पर कुछ वापसी की कोशिश की।”
हार के बाद Kane Williamson पूरी तरह से निराश दिखे। उन्होंने हार की वजह बताते हुए कहा, “पारी के अंत पर हमें लग रहा था कि यह चुनौतीपूर्ण स्कोर है। विकेट पर रन बनाने आसान नहीं थे। यह पहले ही उपयोग हो चुकी पिच थी।”
इन दो खिलाड़ियों को माना हार का जिम्मेदार
Kane Williamson ने कहा, “हम निराश हैं कि पाकिस्तान के लिए मुकाबला और मुश्किल नहीं बना पाए। उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी की। वह हर मोर्चे पर भारी पड़े। इस हार को पचा पाना किसी कड़वी गोली को निगलने की तरह है, जो मुश्किल है। बाबर और रिजवान ने हमें दबाव में डाल दिया।”
उन्होंने कहा, “अगर हमें यह मैच जीतना था तो हमें अपने क्षेत्रों में काफी अनुशासित रहना था, लेकिन सचाई यह है कि आज पाकिस्तान ने जिस ढंग से खेल खेला वह जीत का हकदार था। हम पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेले लेकिन आज हम कहीं टिक नहीं पाए। हम टी20 क्रिकेट की इस चंचलता से वाकिफ है।”
ये भी पढ़ें- कभी विराट कोहली के कप्तानी में एक मौका पाने के लिए तरस रहा था ये प्लेयर, अब बन गया रोहित शर्मा का चहेता