कश्मीरी पंडित की ह’त्या पर फूटा कंगना रनोट का गुस्सा, कह दी ये बड़ी बात

सोमवार को कश्मीर के अनंतनाग में सरपंच अजय पंडिता की ह’त्या की कड़ी निंदा करते हुए बॉलीवुड एक्ट्रस कंगना रनौत ने अपना दुख और गुस्सा व्यक्त किया है। अपनी बात में कंगना ने “चुनिंदा धर्मनिरपेक्षता” के लिए बॉलीवुड इंडस्ट्री और कई उदारवादियों को भी आड़े हाथ लिया है। देश के हर मुद्दे पर पूरी बेबाकी के साथ अपनी बात रखने वाली कंगना ने एक वीडियो के जरिए इस मुद्दे पर अपना विचार शेयर किया है।

कंगना की सोशल मीडिया टीम ने उनका ये नया वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस वीडियो में कंगना ने देश के पीएम नरेंद्र मोदी से घटना के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया गया। वीडियो में क्वीन एक्ट्रेस कंगना अपने हाथ में एक तख्ती पकड़े हुए दिखाई दे रही है। जिस पर उन्होने लिखा है “मैं हिंदुस्तान हूं, मै शर्मिदा हूं। जस्टिस फॉर अजय पंडित, अनंतनाग म’र्डर। जम्मू और कश्मीर। ” इसके साथ ही कंगना ने कहा “

कुछ फेमस लोग होते हैं जो इस तरह के संवेदन शील मुद्दों पर हाथ में मोमबत्ती के लेकर इंटरनेशनल मुद्दा बना देते है। असल में तो कश्मीरी पंडितों को राज्य में वापस भेजा जाना चाहिए। उनकी जमीन को सही तरीके से उन्हें सौंप दिया जाना चाहिए। कश्मीर में पंडितों को न्याय दिया जाना चाहिए और अजय पंडिता के बलिदान को बेकार नहीं जाना चाहिए।” इस वीडियो में कंगना रनौत को ये सब कुछ कहते हुए सुना जा सकता है।

कंगना से पहले, अनुपम खेर ने भी ट्विटर पर इस निर्दयी ह’त्या की निंदा करते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया और लिखा “कल अनंतनाग में एक अकेले # कश्मीरी पंडित सरपंच अजय पंडित की नि’र्मम ह’त्या पर गहरा दु’ख और गुस्सा है। मेरा उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना। सामान्य संदिग्धों में से एक साफ चुप्पी होती है जो बस अपने दिल का रोना रोते हैं। #JusticeForAjayPandita “