जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी छात्रसंघ की पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के का/फिले पर बुधवार की शाम को अचा/नक कुछ लोगों ने ह/मला कर दिया। बताया जा रहा है यह घ/टना बिहार की सुपौल की है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक ,कन्हैया कुमार जब बिहार के सुपौल में एक रै/ली को संबोधित करने के बाद सहरसा की तरफ जा रहे थे, तभी अचा/नक कुछ लोगों ने उनके काफि/ले पर हम/ला कर दिया और प/थ/राव करने लगे। इस घ/टना में कन्हैया कुमार घा/य/ल हो गए।
इतना ही नहीं कन्हैया कुमार के ड्राइवर के भी घा/यल होने की खबर सामने आई, हालांकि इस पूरे मामले पर पुलि/स की तरफ से बताया गया कि कन्हैया कुमार को इस घ/टना में चो/ट नहीं आई है। पु/लिस के मुताबिक, मलिक चौक पर अ/सामाजि/क त/त्वों ने कन्हैया कुमार के का/फिले पर ह/म/ला किया था। इस घट/ना में एक से दो वाहनों के शीशे टू/ट गए। फिलहाल घट/ना की जां/च की जा रही है और दो/षि/यों को जल्द प/कड़ लिया जाएगा। वहीं ह/मले के बाद क/ड़ी सु’रक्षा के बीच सभी वाहनों को बाहर निकाला गया, हालांकि अब तक पु/लिस ने इस घट/ना में किसी को हि/रासत में नहीं लिया है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि. एनआ’रसी, सी/एए के /जन गण मन यात्रा के तहत कन्हैया कुमार ने सं/घर्ष मोर्चा द्वारा आयोजित सभा में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्हें बड़ी संख्या में वि/रोध का साम’ना करना पड़ा था। यही वजह थी जब उनका का/फिला मलिक चौक की तरफ पहुंचा तो सैकड़ों की तदा’द में युवा पहुंच गए और कन्हैया का वि/रोध करने लगे। इसी क्रम में उनके का/फिले पर पथ’राव किया गया।
वहीं दूसरी तरफ बताया जा रहा है कि इस घ/टनाको लेकर कन्हैया कुमार के सम/र्थकों के बीच काफी ज्यादा नारा/जगी है और इस घ/टना के खि’लाफ लोगों ने ना/रेबाजी भी की। जानकारी के लिए आपको बता दें कि 26 जनवरी से वामद/लों की ओर से जन गण यात्रा शुरू की गई है। यह यात्रा सीएए, एनआरसी और एनपी/आर के विरो/ध में निकाली गई है और इसका नेतृत्व कन्हैया कुमार कर रहे हैं।