New Delhi:कोरोना वायरस सर्वाइवर और बॉलीवुड कनिका कपूर ने हाल ही में इंस्टग्राम पर अपनी एक पोस्ट शेयर की है। जिसके साथ सिंगर ने अपनी एक स्टेटमेंट भी दी है। जिसमें उन्होंने लोगों के लगाए गए आरोपों को लेकर बात की हैं जिसमें ये कहा जा था कि कनिका अपने लखनऊ स्थित घर से गायब है। जैसा कि हम सभी को पता है लंदन से लौटने के लगभग 10 दिनों बाद 20 मार्च को कनिका की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद उनका इलाज हुआ, लगातार 4 टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद 5वीं कोरोना टेस्ट रिपोर्ट कनिका की नेगेटिव आई, जिसके बाद एक ओर नेगेटिव टेस्ट करने के बाद उन्हें अस्पताल से डिसचार्ज कर दिया है।
जब से कनिका कपूर की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं, तब से लगातार उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में इसी बीच कनिका कपूर ने अपनी एक पोस्ट को शेयर कर उन सभी आरोपों को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए लिखा-“मैं जानती हूं कि लोगो मेरे बारे में कई सारी कहानियां बना रहे है। कुछ लोगों कि कहानियां तो इस वजह से ज्यादा आगे चली क्योंकि मैं चुप थी। मैं इस वजह से चुप नहीं थी क्योंकि मैं गलत थी, मैं जानती थी की लोगों को गलत इंफॉर्मेंस दी गई है। मैं वेट कर रही थी लोग खुद से सच्चाई को देखें और समझे। मैं अपनी फैमली, फ्रेंड्स और समर्थकों का बहुत शुक्रियां अदा करती हूं।
कनिका ने काफी लंबा पोस्ट लिखा है। जिसमें उन्होंने बताया हैं कि “मैं अभी अपने होमटाउन लखनाऊ में हूं और अपने माता पिता के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हूं। जिन भी लोगों के मैं संपर्क में हूं, फिर चाहे वो लोग लखनऊ, मुंबई और यूके के हो उन लोगों में किसी का भी कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव नहीं आया है, जिसने भी टेस्ट करवाए हैं उन सभी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मैं 10 मार्च को UK से भारत आई थी, तभी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मेरी पहली स्क्रिनिंग हो गई थी।
उस टाइम मुझे ऐसा कुछ नहीं बताया गया था कि मैं खुद को क्वारंटाइन रखूं। मुझे कोई परेशानी नहीं थी इसलिए मैंने खुद से भी क्वारंटाइन नहीं किया। फिर मैंने 11 मार्च को अपने अपने परिवार से मिलने के लिए लखनऊ गई, उस समय डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए कोई स्क्रिनिंग नहीं थी। जिसके बाद मैने 14-15 मार्च को अपने दोस्तों के साथ लंच किया। मैं बता दूं कि मैने कोई पार्टी होस्ट नहीं की थी। 17- 18 मार्च को मुझे कोरोना के लक्षण महसूस हुए और 19 मार्च को मैने टेस्ट करवाया और 20 मार्च को रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसके बाद मैने सभी को इसके बारे में खुलकर बताया। “