“ज्यादा पैसा होता है तो..”, भारतीय खिलाड़ियों पर जमकर बरसे कपिल देव, दिया ये बड़ा बयान

Team India: कपिल देव का नाम भारतीय टीम के महान खिलाड़ियों में आता है। कपिल देव ने भारतीय क्रिकेट टीम को पहली बार विश्व कप का विजेता बनाया था।

वर्ल्ड कप के मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर कपिल देव ने महत्वपूर्ण पारी खेली थी और भारत को विजेता बनाने में सबसे ज्यादा रोल निभाया था। इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव ने भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर एक बहुत बड़ा बयान दिया है। इसे सुनकर सभी लोग हैरान रह गए हैं।

कपिल देव ने दिया बड़ा बयान

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि, “खिलाड़ियों में पैसे के साथ अहंकार भी आ जाता है। कई खिलाड़ियों में अहंकार के कारण वह सुनील गावस्कर और अन्य महान खिलाड़ियों से सलाह या क्रिकेट के टिप्स लेने से रोकते हैं। यह खिलाड़ी सोचते हैं कि उन्हें सब कुछ आता है। हमेशा किसी भी युवा खिलाड़ी को अनुभवी खिलाड़ी बहुत ही ज्यादा मत दे सकता है।”

अपनी बात को जारी रखते हुए उन्होंने आगे कहा, “कभी-कभी जब बहुत अधिक पैसा होता है, तो घमंड आता है। इन क्रिकेटरों को लगता है कि वे सब कुछ जानते हैं। यही अंतर है। मैं कहूंगा कि ऐसे कई क्रिकेटर हैं जिन्हें मदद की जरूरत है।”

ये भी पढ़ें- वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को मिला धोनी जैसा खतरनाक विकेटकीपर, बल्ले से भी जमकर बरपाता कहर

वेस्टइंडीज दौरे पर गई है टीम इंडिया

आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल चुकी है टेस्ट सीरीज के बाद भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की वनडे सीरीज के मैच खेला जा रहा है।

भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले वनडे मैच को 5 विकेट से जीत लिया था जिसके बाद दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दे दिया गया लेकिन इसका नतीजा भारतीय टीम को भुगतना पड़ा भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे मैच को छह विकेट से हार गई है।

Read More-वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को मिला धोनी जैसा खतरनाक विकेटकीपर, बल्ले से भी जमकर बरपाता कहर