इंडियन प्रीमियर लीग साल 2022 एक हफ्ते पहले पूरी तरह संपन्न हो चुका है। ऐसे में अब हर किसी की निगाहें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली घरेलू टी-20 सीरीज पर आकर टिक गई हैं।
गौर करने वाली बात यह है कि इस सीरीज में भारतीय टीम रोहित शर्मा और विराट कोहली के बगैर मैदान पर होगी।रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कमान केएल राहुल के हाथों में है वही ऋषभ पंत उप कप्तानी की जिम्मेदारी निभाते देखे जाएंगे। ऐसे में अब टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव ने रोहित और विराट को निशाने पर लिया है।
तय करनी होगी अपनी भूमिका
पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव का मानना है कि इन तीन खिलाड़ियों की साख दांव पर है। तीनों खिलाड़ प्रेशर झेल रहे हैं लेकिन इसमें चिंता की कोई बात नहीं है। तीनों ही बड़े खिलाड़ी हैं और 150- 160 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग कर सकते हैं। कपिल देव ने अपनी बातचीत ने आगे कहा जब भी टीम को रनों की जरूरत होती है कि ये आउट हो जाते हैं। जिसके चलते टीम के अन्य खिलाड़ियों पर दबाव बढ़ता है। ऐसी स्थिति में आप या तो एंकर का रोल निभाए या फिर स्ट्राइकर की भूमिका अदा करें।
केएल राहुल को लेकर कहीं यह बात
कपिल देव ने केएल Rahul को निशाने पर लेते हुए कहा कि उनको खुद की भूमिका समझनी होगी। अगर आपको टीम कह रही है कि पूरे 20 ओवर खेलकर आने हैं तो आप अगर 60 रन बना कर वापस लौट रहे हैं तो यह सही नहीं है। आपको अपना अप्रोच बदलना होगा। अगर ऐसा पॉसिबल नहीं है तो खिलाड़ी को ही बदलना पड़ेगा।
गौरतलब है कि भारत औरदक्षिण अफ्रीका के बीच 9 जून से 5 T20 इंटरनेशनल मुकाबलों की शुरुआत होनी है।सीरीज का पहला मुकाबला 9 जून को दिल्ली में खेला जाना है। इस सीरीज के लिए टीम के चयनकर्ताओं ने रोहित, विराट और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को आराम दिया है जबकि अर्शदीप सिंह और उम रान मलिक जैसे युवा खिलाड़ियों को पहली बार टीम में जगह देकर केएल राहुल को टीम का नेतृत्व करने का मौका दिया है।