आईपीएल 2023: डोमेस्टिक क्रिकेट में रेलवेज के लिए खेलने वाले कर्ण शर्मा, फिलहाल बेहतरीन फॉर्म में हैं। आरसीबी ने पहले कर्ण शर्मा को रिलीज करने का मन बना लिया था। पर आखिरी समय में उन्हें रिटेन किया गया। कर्ण शर्मा के फॉर्म को देख कर लग रहा था कि वह आरसीबी को खिताब दिलाने में भी मदद कर सकते हैं।
रणजी में विदर्भ के खिलाफ एक ही पारी में लिए 8 विकेट
गेंदबाजी ऑल राउंडर कर्ण शर्मा ने हाल में रणजी में विदर्भ के खिलाफ खेलते हुए एक ही पारी में 8 विकेट ले डाले। उन्होंने केवल 38 रन देकर 8 विकेट लिए। इस पूरे मैच में उन्होंने कुल 9 विकेट लिए।
हाल में संपन्न हुई विजय हजारे ट्रॉफ़ी में भी वह 13 विकेट लेने में कामयाब हुए थे जिसमें एक 5 विकेट हॉल भी शामिल था। इतना ही नहीं उन्होंने बल्ले से भी कुछ शानदार परियां खेली।
ये भी पढ़ें- ईशान किशन ने चुना क्रिकेट जगत के चार बेस्ट कप्तान, विराट कोहली और रोहित शर्मा को नहीं दी जगह
आईपीएल में लकी चार्म के नाम से मशहूर है कर्ण शर्मा
कर्ण शर्मा को वैसे भी आईपीएल में लकी चार्म माना जाता है। वह चार बार उस टीम का हिस्सा रहे हैं जिसने आईपीएल का खिताब जीता। वह लगातार तीन बार आईपीएल विनिंग टीम में होने वाले पहले खिलाड़ी भी हैं।
2016 में वह सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे। इस साल इस टीम ने आईपीएल खिताब जीता। 2017 में जब मुंबई ने आईपीएल खिताब जीता तो वह उसका भी हिस्सा थे।
2018 में आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की स्क्वाड में कर्ण शर्मा मौजूद थे। 2021 में भी वह चेन्नई फ्रेंचाइजी का हिस्सा थे। इस साल भी चेन्नई ने खिताब जीता।
उनके आईपीएल आंकड़ों की बात करे तो वह उन्होंने कुल 68 मैच खेले है जिसमें वह 59 विकेट ले चुके है और 35 पारियों में 316 रन बना चुके है।
ऐसे में इन फॉर्म लकी चार्म 2023 में आरसीबी को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभा सकता है। गेंदबाजी में वह इस साल अभी तक शानदार रहें है। मिडल ओवर में वह आरसीबी के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते है।
ये भी पढ़ें-IND vs BAN : समझ से परे कप्तान- कोच का फैसला, मैच विनर खिलाड़ी को टीम इंडिया के प्लेइंग 11 से किया बाहर