चार टूटे दांत और 30 टांको के बावजूद करुणारत्ने ने ऑलराउंडर प्रदर्शन से टीम को दिलाई जीत

लंका प्रीमियर लीग में हाल ही में जाफना किंग्स और कैंडी फॉल्कंस के बीच मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले में एक खिलाड़ी ने सभी को हैरान कर दिया। यदि किसी खिलाड़ी के 4 दांत टूट गए हो और उन्हें 30 टांके लगे हो इसके बाद भी यदि वह खिलाड़ी मैदान पर उतरता है तो उनके जज्बे को हर कोई सलाम ही करेगा। ऐसा ही कुछ लंका प्रीमीयर लीग के एक मैच में देखने को मिला।

बता दें कि 3 दिन पहले ही लंका प्रीमियर लीग के एक मैच में केच को पकड़ने के दौरान श्रीलंकाई खिलाड़ी को मुंह पर लग गई थी। जिसके बाद उनके 4 दांत टूट गए।

वही चोट इतनी ज्यादा गहरी थी कि उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जिसके बाद इस श्रीलंकाई खिलाड़ी की सर्जरी हुई और फिर 4 नए दांत लगाए गए। वही यह घटना होने के 3 दिन बाद ही वह खिलाड़ी वापस से मैदान में लौट आया और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया।

इस खिलाड़ी का नाम चामिका करुणारत्ने है जो की लंका प्रीमियर लीग में कैंडी फॉल्कंस टीम की ओर से खेलते हैं। शनिवार को हुए कैंडी फॉल्कंस ने मैच में जाफना किंग्स को शिकस्त दी। इस जीत के हीरो चामिका करुणारत्ने रहे।

ये भी पढ़ें- केकेआर ने चला बड़ा दांव, 20 लाख कीमत के खिलाड़ी को देकर 10.75 करोड़ के प्लेयर को बनाया टीम का हिस्सा

करुणारत्ने ने बल्लेबाजी के साथ-साथ फील्डिंग में भी शानदार प्रदर्शन किया जाफना किंग्स बनाम कैंडी फॉल्कंस मैच में जाफना किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए थे। वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैंडी फाल्कन्स ने इस मैच को 3 विकेट से अपने नाम कर लिया।

करुणारत्ने ने खेली तूफानी पारी

148 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कैंडी फॉल्कंस की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। टीम ने 100 रन के अंदर ही 6 विकेट खो दिए थे। एक समय पर टीम काफी मुश्किलों में दिखाई दे रही थी। ऐसा लग रहा था कि टीम यह मैच नहीं जीत पाएगी। वही 15 ओवर में कैंडी फॉल्कंस की ओर से चामिका करुणारत्ने बल्लेबाजी करने के लिए आए और उन्होंने आते ही पहली गेंद पर चौका जड़ दिया। उस समय करुणारत्ने की टीम को 5 ओवर में 46 रनों की आवश्यकता थी।

हालांकि अगले 2 ओवर में टीम केवल 9 रन ही बना पाई। वही अब आखिरी 18 गेंदों में कैंडी फॉल्कंस को 34 रनों की दरकार थी। वहीं 18 वे ओवर में भी केवल 3 रन ही आए।

जब आखरी की 12 गेंदों में टीम को 31 रनों की आवश्यकता थी तब करुणारत्ने और अशेन बंडारा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 13 रन बटोर लिए। हालांकि इस ओवर में भंडारा भी आउट हो गए थे। वहीं जब आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए 6 गेंदों पर 16 रन चाहिए थे।

उस समय करुणारत्ने ने ओवर की पहली और दूसरी गेंदों पर लगातार दो छक्के लगाकर मैच को पूरी तरह बदल दिया। वही आखिरी गेंद पर करुणारत्ने ने अपनी टीम को मैच में जीत दिला दी। मैच में करुणा रत्ना ने 16 गेंदों पर 26 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस समय उनका स्ट्राइक रेट 162 का रहा वहीं मैच में उन्होंने शानदार फील्डिंग करते हुए 2 कैच भी लिए थे।

यह भी पढ़ें : श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान, जानिए किसे मिली कप्तानी की जिम्मेदारी