कोरोना वायरस के कहर के बीच भारत सरकार दूसरे देशों में फंसे अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए वंदे भारत की शुरूआत की। जिसके तहत दूसरे देशों में फंसे कई हजार भारतीयों को अब तक वापस भारत ला जा चुका है। इस मिशन के तहत सबसे ज्यादा खाड़ी देशों से भारतीयों को वापस लाया गया है।
इसके अलावा कई लोग इंडियन एम्बीसी में पंजीकरण कराकर चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए भारत लौट रहे हैं, हालांकि इसी बीच चार्टर्ड फ्लाइट से भारत आने वाले लोगों के लिए केरल राज्य ने एक सर्कुलर जारी किया है, जिसके अनुसार खाड़ी देशों से चार्टर्ड फ्लाइट्स में सवार होकर आने वाले सभी पैसेंजर्स के लिए कोरोना वायरस का टेस्ट करवाना अनिवार्य कर दिया है।
इस महीने की आने वाली 20 तारीख से सिर्फ वहीं पैसेंजर्स केरल के लिए ट्रैवल कर सकते हैं, जिनकी कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव हो, जिससे ये पक्का किया जा सके उन्हें कोरोना नहीं हुआ है। राज्य का ये सर्कुलर मध्य से लेकर पूर्वी तक पूरे केरल के सभी चार्टर्ड फ्लाइट्स पर लागू होता है। सर्कुलर के अनुसार, खाड़ी देश से लौटने वालों लोगों के बीच कोरोना इंफेक्शन रेट इन लोगों के राज्य केरल में वापस आने के साथ 3% से बढ़ कर 6% से ज्यादा बढ़ गया है।
बता दें कि इन दिनों कुवैत में कोरोना वायरस के केस में लगातार बढ़ोत्तरी देखी जा रही हैं। कुवैत में कल के दिन ही कोरोना वायरस के 520 नए मामले सामने आए है। जिसके साथ ही पूरे कुवैत में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 34,952 तक पहुंच गई है।
इसके साथ ही हैल्थ मिनिस्ट्री ने आज कोरोना से हुए देश में 6 नई मौ’तों के बारे में बताया। जिसके बाद पूरे कुवैत कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ कुल 285 हो गई है। इसके बाद भी देश में लगे कर्फ्यू के नियम में काफी ढील दी गई है। ताकि जितने प्रवासी हैं वो अपने देश घर को वापस जा सके है।