इंटरनेशनल लीग टी20 में डेजर्ट वाइपर्स और एमआई एमिरेट्स के बीच हुए मैच को डेजर्ट वाइपर्स ने 7 विकेट से अपने नाम किया।
डेजर्ट की टीम ने टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला किया। एमआई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 169 रन बनाए। जवाब में डेजर्ट की टीम ने ये लक्ष्य तीन विकेट खो कर 21 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।
किरोन पोलार्ड ने लगाया ताबड़तोड़ अर्धशतक, निकोलस ने भी खेली अच्छी पारी
एमआई की टीम को पहले बल्लेबाजी करते हुए एक खराब शुरुआत से केरोन पोलार्ड और लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलने वाले निकोलस पूरन ने उभारा। निकोलस ने 49 गेंदों पर 57 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने चार चौके और दो छक्के लगाए।
वहीं किरोन पोलार्ड ने 171 को स्ट्राइक रेट से 67 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 1 चौका और 6 छक्के लगाए। जिसके चलते टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए। डेजर्ट की टीम से सबसे ज्यादा विकेट टॉम करन ने लिए उन्होंने दो विकेट लिए।
ये भी पढ़ें- आईसीसी ने चुनी साल 2022 की बेस्ट वनडे टीम, कोहली-रोहित नहीं बल्कि इन 2 भारतीयों को मिली जगह, देखें लिस्ट
रदरफोर्ड की पारी ने डेजर्ट की टीम को दिलाई शानदार जीत
जवाब में बल्लेबाजी करने आई डिजर्ट वाइपर्स की टीम के लिए एलेक्स हेल्स और कप्तान कॉलिन मुनरो ने शानदार पारी खेली। एलेक्स ने 44 गेंदों पर 62 रन बनाए। वहीं कॉलिन ने मात्र 22 गेंदों पर 41 रन बनाए। कॉलिन मुनरो ने तीन छक्के और चार चौके लगाए।
वहीं पांचवे नंबर पर शेनफेन रदरफोर्ड ने मात्र 29 गेंद पर 56 रन की पारी खेल टीम की जीत में अहम योगदान दिया। टीम ने मात्र 16.3 ओवर में 170/3 रन बना लिए। रदरफोर्ड को उनकी शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला।
एमआई एमिरेट्स की टीम की तरफ से समित पटेल ने दो विकेट लिए वहीं ट्रेंट बोल्ट ने एक विकेट अपने नाम किया। टी 20 ग्रेट ड्वेन ब्रावो इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए। जहां उनकी बल्लेबाजी नहीं आई वहीं तीन ओवर में उन्होंने 24 रन दिए जबकि वह एक भी विकेट अपने नाम नहीं कर पाए।
ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर की टीम को मिला क्रिस गेल जैसा बड़ा बिग हिटर, खड़े खड़े करता छक्कों की बौछार, अकेले दम पर जिताने की क्षमता