उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या बीते दिन लखनऊ में वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन कार्यो की समीक्षा समेत अन्य मुद्दों पर बैठक किया। इसके साथ ही केशव प्रसाद मौर्य ने वरिष्ठ अधिकारियों को ग्रामीण सड़कों के तेजी से निर्माण और स्कूल तक के सड़क निर्माण को जल्द पुरा कराने का निर्देश दिया।
केशव प्रसाद ने इसकी जानकारी अपने अधिकारी ट्विटर हैंडल से देते हुए लिखा कि, उत्तर प्रदेश को सड़क यातायात के मामले में हमें देश का नंबर एक राज्य बनाना है। इसके लिए प्रयास जारी है। एक के बाद एक किए गए ट्वीट में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी तारीफ की और उन्होंने एक ट्वीट के जरिए लिखा कि मोदी राज में नामुमकिन भी मुमकिन हो चुका है और पूरे विश्व में भारत का डं-का बज रहा है। आप भी पढ़िए इस ट्वीट को
बता दें, इसके पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ कर चुके हैं। उन्होंने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ करते हुए कहा था कि नरेंद्र मोदी एक संवेदनशील और सुयोग्य व्यक्ति हैं। वे कुशल और क-ठोर प्रशासक भी हैं। साथ ही वे निडर सेना-पति के रूप में भूमिका निभाते हैं। उन्हें कार्य करते हुए देखा है।
जब वे गुज-रात की जिम्मेदारी संभाल रहे थे, तब उस समय भारतीय जनता पार्टी एक कठिन दौर से गुजर रही थी। उस समय मोदी जी ने अपने कार्य और कुशलता के दम पर गुज-रात के संगठन को फिर से खड़ा किया और आज वे पूरे भारत के लिए ऐसा कर रहे हैं। मोदी जी ने आज उन समस्याओं को भी समाप्त कर दिया जो बीते 70 साल से देश के लिए समस्या बना हुआ था।