केएफसी बिग बैश लीग के 12वें सीजन का आयोजन हो रहा है, जिसके अंतर्गत होबार्ट हरिकेनस तथा पर्थ स्कॉरचर्स आठवें मुकाबले में आमने-सामने थे। इस मुकाबले में होबार्ट हरिकेनस ने पर्थ स्कॉरचर्स को 8 रनों से हरा दिया है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए होबार्ट हरिकेनस की टीम ने निर्धारित ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए थे वही बाद में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पर्थ स्कॉरचर्स की टीम 20 ओवर खेलते हुए भी 164 रन ही बना सकी। मैच में होबार्ट हरिकेनस की ओर से पैट्रिक डूली ने शानदार गेंदबाजी करते हुए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड अपने नाम किया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आए होबार्ट हरिकेनस की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। पर्थ स्कॉरचर्स ने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर होबार्ट हरिकेनस के ओपनर बेन मैकडरमोट को आउट कर दिया था।
ये भी पढ़ें- रणजी ट्रॉफी में ईशान किशन जैसी बल्लेबाजी कर रहे ये 2 युवा, भारतीय टीम के लिए ठोक चुके हैं मजबूत दावेदारी
जिसके बाद होबार्ट हरिकेनस की ओर से कप्तान में मैथ्यू वेड और डार्सी शॉर्ट ने पारी को संभालते हुए कुछ रन बटोरे और टीम के स्कोर को 60 रनों तक पहुंचाया। हालांकि इसके बाद वह भी अपना विकेट नहीं संभाल पाए जिसके बाद मैथ्यू वेड 29 गेंदों पर 51 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए उस समय टीम का स्कोर 65 रन था।
केएफसी बिग बैश लीग में पर्थ स्कॉरचर्स की हार
वही 110 के स्कोर पर शॉर्ट भी 35 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शादाब खान ने 22 रनों की पारी खेली। उसके बाद शादाब खान भी चलते बने। होबार्ट हरिकेनस की टीम विकेट के इस सिलसिले को रोक नहीं पाए।
इसी बीच जेम्स नीशम भी 0 रन पर ही अपना विकेट देते चलें। जिसके बाद टिम डेविड ने पारी को संभालते हुए 28 गेंदों में नाबाद 46 रन बनाए और टीम को एक अच्छा स्कोर दिया। वहीं गेंदबाजी करते हुए पर्थ स्कॉरचर्स की ओर से झाई रिचर्डसन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किए।
जोश इंग्लिस ने अकेले उठाया जीत का बीड़ा, फिर भी नहीं दिला सकी जीत
वहीं जवाब में 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पर्थ स्कॉरचर्स की शुरुआत अच्छी रही थी। फाफ डुप्लेसिस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 16 गेंदों में 32 रन बना दिए। हालांकि टीम के दूसरे ओपनर एडम लिथ मात्र 10 रन बनाकर ही चलते बने। इसी बीच जोश इंग्लिस ने 37 गेंदों में 62 रन बनाए।
इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के भी लगाए। टीम में जोश इंग्लिस को छोड़कर कोई अन्य बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया। यही कारण रहा कि पर्थ स्कॉरचर्स की टीम वह मैच हार गई। वहीं होबार्ट हरिकेनस की ओर से पैट्रिक डूली ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने विरोधी टीम को मात्र 16 रन ही दिए।
यह भी पढ़ें : बिग बैश लीग में गेंदबाजों का कहर, महज 15 रनों पर सिमटी पूरी टीम, 5 बल्लेबाज तो खाता भी नहीं खोल सके