New Delhi: आज तक हमने जितनी भी सफलता की कहानियां सुनी हैं उसमें एक बात जो सबमें एक समान होती है, वो हैं अपने सपने को पूरा करने की बेहिसाब जिद और जनून जिसकी वजह से ज्यादातर लोग अपने सपने को जीने में सफल हो पाते हैं। किसी ने क्या खूब कहा हैं अगर तुम काबिल हो तो सफलता को तुम्हारे कदम चूमने ही पड़ेंगे। ऐसे ही जनून और काबिलियत से मुजफ्फरनगर की दो खान बहनों ने अपनी सफलता के झंडे दुबई तक गाढ़े हैं।
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की रहने वाली ये खान सिस्टर्स आज अपनी काबिलियत और अपनी सफलता से दुनियाभर की कई लड़कियों के आदर्श बन गई है। मुजफ्फरनगर की इन फेमस खान सिस्टर्स का नाम फराह और शीबा खान है। इन दोनों बहनों ने अपने पेंटिंग पैशन में कड़ी मेहनत करके दिल्ली से लेकर दुबई तक अपने नाम और कला का परचम लहराया है। अपनी बेमिसाल पेंटिंग के लिए हाल ही में दोनों बहनों को दुबई के महामहिम सुहेल अर जरोनी ने सम्मानित किया है। मुजफ्फरनगर जैसे छोटे कस्बे से निकलर दिल्ली पहुंची यहां अपना नाम कमाने के बाद दोनों बहने दुबई पहुंची और वहा भी इन दोनों बहनों अपनी एक खास पहचान बनाते हुए देश का और अपने जिले का नाम रोशन किया।
दोनों खान बहने एक संस्था के साथ जुड़ कर लोगों को खुश रखने काम करती है, इस संस्था का नाम ‘फुनुन आर्ट्स’ है, फराह खान का कहना कि ‘फुनुन आर्ट्स’ एक बहुत ही अच्छी और स्पोर्टिव संस्था हैं, जो सभी कलाकारों को एक स्टेज पर लाने की पूरी कोशिश करता है। ताकि जरुरतमंद लोगों की मदद की जा सके। ये संस्था आर्ट्स एग्जिबिशन के जरिए पैसे जुटाने की कोशिश करती है, जिससे कि ये प्राकृतिक आपदाओं के शिकार लोगों की मदद कर सके। दोनों खान बहने इस संस्था की फाउंडर है।
दोनों बहनों ने मुजफ्फरनगर से अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी करने बाद अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से अपना ग्रेजुएशन पूरा जिसके बाद दिल्ली से एमबीए की पढ़ाई पूरी की। इससे ये साफ हैं कि दोनों बहने पढ़ने में बहुत ही अच्छी रही है। लेकिन पेंटिंग में इंट्रस्ट होने के नाते इन्होंने उसी को अपना पैशन और प्रोफेशन बना लिया।
दिल्ली के बाद ये दोनों बहने दुबई चली गई, शीबा खान ने साल 2008 में ही दुबई का रुख कर लिया था, वहीं फराह साल 2012 में दुबई गई, वहां जाने के बाद दोनों बहनों कला के क्षेत्र में काफी नाम कमाया और ‘फुनुन आर्ट्स की स्थापना की। इसी महीने 14 तारिख को दुबई मे आयोजित एक प्रोग्राम में दोनों को उनकी कामयाबी के लिए दुबई के महामहिम सुहेल अर जरोनी ने सम्मानित किया है।आपको बता दें, यह पुरस्कार समारोह संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले विभिन्न देशों की हस्तियों की मौजूदगी में किया गया था।