कुछ समय पहले ही पाकिस्तान की सरजमीं पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हुई है। पिछले कई वर्षों से पाकिस्तान की सरजमीं पर कोई भी टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने को तैयार नहीं हो रही थी। मगर अब पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है, लेकिन पाकिस्तान में लोग अपने ही क्रिकेटरों को ट्रोल करने से बाज नहीं आते।
टीवी, मीडिया या फिर अखबारों की बात करें तो हर जगह पाकिस्तान के क्रिकेटरों को आड़े हाथों लिया जाता है। ऐसे में खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने की बजाय खुद को संभालने में लग जाते हैं।
मगर कई ऐसे क्रिकेटर हैं जो अब अपने आलोचकों को बल्ले से तगड़ा जवाब दे रहे हैं। इसी कड़ी में पाकिस्तान के क्रिकेटर ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में खेलते हुए धमाकेदार प्रदर्शन किया है।
स्टेडियम में किया जाता था ट्रोल
आपको बताते चलें कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लेफ्टहैंड बल्लेबाज खुशदिल शाह पिछले साल अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं। चाहे बात एशिया कप की करें या फिर घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबलों की करें उनका बल्ला शांत रहा है।
ऐसे में पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस की नाराजगी 100 फ़ीसदी जायज है। स्टेडियम में कभी- कभार तो दर्शक पर्ची- पर्ची के नारे लगाकर सिफारिशी खिलाड़ी होने का आरोप भी लगा देते हैं।
खराब प्रदर्शन के कारण किया गया टीम से बाहर
लगातार खराब प्रदर्शन करने के बाद खुशदिल शाह को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया और वह अभी तक राष्ट्रीय टीम में वापसी करने में नाकाम रहे हैं।
लेकिन अब वह अपना दमखम बांग्लादेश प्रीमियर लीग में जमकर दिखा रहे हैं। बीते 19 जनवरी को उन्होंने अपने बल्ले से विपक्षी टीम के गेंदबाजों की जमकर खबर ली।
24 गेंदों में उड़ाए 64 रन
खुशदिल शाह ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में कॉमिला विक्टोरियंस के लिए खेलते हुए केवल 24 गेंदों में 64 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस पारी के दौरान उनके बल्ले से 58 रन 12 गेंदों में 7 चौके और 5 छक्कों से बन गए।
पहले भी कर चुके हैं धमाकेदार
आपको बताते चलें कि खुशदिल शाह पारी के 14 वे ओवर में बल्लेबाजी के लिए आए। उस दौरान टीम का स्कोर 87 रन था। वे 19वें ओवर की अंतिम गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे उस दौरान विक्टोरियस की टीम के स्कोर में 171 रन दर्ज हो गए थे।
उनकी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत विक्टोरियंस की टीम ने ढाका डोमिनेटर्स को 185 रनों का तगड़ा लक्ष्य दिया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए विक्टोरियंस की टीम 33 रनों से मुकाबला हार गई। इस मुकाबले से पहले भी खुशदिल शाह के बल्ले से बांग्लादेश प्रीमीयर लीग के एक मुकाबले में 27 गेंदों पर 43 रनों की शानदार पारी आई थी।
ये भी पढ़ें : बेहद खराब रही इस भारतीय की किस्मत, बेंच पर ही बिताना पड़ा बांग्लादेश के खिलाफ पूरा टेस्ट सीरीज का दौरा