संयुक्त अरब अमीरात की धरती पर खेली जा रही इंटरनेशनल लीग टी20 टूर्नामेंट का कारवां अब बढ़कर काफी आगे निकल चुका है। टूर्नामेंट में एक मुकाबला एमआई एमिरेट्स और अबू धाबी नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। जहां पर मुंबई एमिरेट्स की टीम ने अबूधाबी नाइट राइडर्स को 18 रनों से धूल चटा दी है।
मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली मुंबई इंडियंस एमिरेट्स की टीम ने अपने 4 विकेट खोकर स्कोरबोर्ड पर 180 रन लगाए थे। लक्ष्य का पीछा करते हुए अबू धाबी की टीम 162 रनों पर ढेर हो गई।
पोलार्ड ने खेली तूफानी पारी
मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली मुंबई एमिरेट्स के लिए आंद्रे फ्लेचर ने 22 रनों का योगदान दिया। टकर 33 रन बनाकर रिटायर हर्ट हुए। इसके बाद मोहम्मद वसीम ने 60 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
किरॉन पोलार्ड (Kiron Pollard) ने 17 गेंदों पर 252 के तूफानी स्ट्राइक से 4 चौके और 3 छक्के लगाकर 43 रनों की धमाकेदार पारी खेली।उनकी इस 43 रनों की पारी के दौरान 26 रन सिर्फ एक ही ओवर में आए।
एक ओवर में कूट डाले 26 रन
26 रन किरॉन पोलार्ड ने अपने हमवतन खिलाड़ी आंद्रे रसैल के ओवर में निकालें। 18वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए आंद्रे रसेल की पहली और दूसरी गेंद पर किरॉन पोलार्ड ने चौके जड़े। इसके बाद ओवर की तीसरी गेंद पर किरॉन पोलार्ड ने दो रन दौड़कर पूरे किए। वहीं चौथी गेंद पर छक्के जड़ दिया। इसके बाद किरॉन पोलार्ड ने पांचवीं गेंद पर चौका और फिर आखिरी गेंद पर छक्का जड़ दिया।
अपनी टीम के खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन के दम पर मुंबई इंडियंस एमिरेट्स (MI Emirates) की टीम ने स्कोरबोर्ड पर 180 रन लगाएं। दूसरी तरफ अबू धाबी नाइटराइडर्स के लिए इस मुकाबले में साबिर राव और सुनील नरेन को एक-एक सफलता मिली।
लक्ष्य से दूर रह गई अबूधाबी
आपको बताते चलें कि मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए अबू धाबी की टीम ने सबसे पहले पॉल स्टर्लिंग का विकेट खोया। वह शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौटे। क्लार्क ने 22 रनों का और बिल्डिंग किंग ने 19 रनों का योगदान दिया। आंद्रे रसेल ने 22 गेंदों पर 42 रनों की तूफानी पारी खेली।
श्रीलंका के चरित् असलंका ने 17 रन बनाए। दूसरी तरफ अबू धाबी की टीम मुकाबले के आखिरी ओवर में 162 रनों पर ढेर हो गई। मुंबई के लिए इस मुकाबले में ड्वेन ब्रावो ने सबसे अधिक 3 विकेट चटकाए। जबकि इमरान ताहिर और जहूर खान दो दो विकेट लेने में सफल रहे।
ये भी पढ़ें : IND vs NZ: रोहित शर्मा के इस मास्टरस्ट्रोक से भारत को मिली एतिहासिक जीत, न्यूजीलैंड को 8 विकेट से दी करारी मात