IPL 2020: पूरे परिवार के साथ UAE पहुंचे कीरोन पोलार्ड, मुंबई इंडियंस ने कुछ ऐसे अंदाज में किया वेलकम

IPL की फेमस फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के बेस्ट ऑलराउंडर क्रिकेट प्लेयर कीरोन पोलार्ड IPL में अपनी टीम का साथ देने के लिए UAE पहुंच गए है। वेस्ट इंडीज क्रिकेटर कीरोन पोलार्ड कैरेबियन प्रीमियर लीग यानी CPL में भाग लेने के बाद अब IPL के 13वें सीजन में हिस्सा लेने के लिए अपने पूरे परिवार के साथ UAE में आए हैं।

जैसा हमने आपको पहले भी बताया है कि IPL के 13वें सीजन की शुरूआत 19 सितंबर से होगी और इसका फाइनल मैच 10 नवंबर को होगा। इस सीजन का पहले मुकाबला पिछले साल की IPL विनिंग टीम मुंबई इंडियन और एम एस धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगा। IPL में हिस्सा लेने के लिए सभी भारतीय क्रिकेटर्स UAE में पहुंच चुके है। अब धीरे धीरे इस टूर्नामेंट के सभी विदेशी खिलाड़ी UAE में पहुंच रहे हैं, जैसे हाल ही में पोलार्ड अपने परिवार के साथ में अबु धाबी पहुंचे है।

मुंबई इंडियंस ने इस धाकड़ बल्लेबाज का स्वागत करते हुए अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया है।

जानकारी के लिए बता दें कि पोलार्ड CPL में खेलने की वजह से अभी तक UAE में अपनी IPL के साथ नहीं जुड़ पाए थे। CPL में पोलार्ड की कैप्टन्सी वाली त्रिनबागो नाईट राइडर्स टीम ने सीजन के फाइनल में सेंट लूसिया जॉक्स के साथ शानदार मैच खेला और अपने विपक्षी टीम को हार का आइना दिखाकर चौथी बार CPL के विनर बने है। पोलार्ड ने फाइनल में 30 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे, जिसके साथ उन्होंने अपनी टीम को CPL की जीत का खिताब पहनाया।

बता दें कि पोलार्ड ने अब तक IPL में 148 मैंच खेल चुके है , जिसमें उन्होंने 2, 755 रन बनाए है और 56 विकेट अपने नाम किए है, पोलार्ड के प्रोफॉमेंस के हिसाब से इस समय उनका स्ट्राइक रेट 146.77 है। रिकोर्ट के अनुसार पोलार्ड ने IPL में अब तक 176 छक्के लगाए है, सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले क्रिकेट्स की लिस्ट में पोलार्ड 8वें नंबर पर है।