आईपीएल 2021 के महामुकाबला सीएसके और केकेआर के बीच खेला गया। इस मैच को सीएसके ने जीत हासिल करके चौथी बार आईपीएल की ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
बात अगर मुकाबले को लेकर करें तो इस मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम ने टॉस जीतकर विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। इसके पहले चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट नुकसान पर 193 रन बनाए। इसके बाद जवाब में आयी कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम महज 165 रन ही बना सकी और 27 रनों से हार का सामना करना पड़ना। मैच में सीएसके की ओर से फाफ डु प्लेसिस ने 86 रनों की धमाकेदार पारी खेली। डु प्लेसिस इस मैच में पहले ही आउट हो जाते लेकिन एक गलती के चलते उन्हें जीवनदान मिल गया।
कार्तिक से हुई बड़ी चूक
वहीं सीएसके की ओर से फाफ डु प्लेसिस ने 86 रन बनाए। अगर डु प्लेसिस इस मैच में पहले ही आउट हो जाते तो इतना बड़ा स्कोर खड़ा करना मुश्किल था। दरअसल, केकेआर की गेंदबाजी के दौरान शाकिब अल हसन तीसरा ओवर करने आए। उस समय सीएसके ने 9 रन ही बनाए थे।
तभी शाकिब की एक गेंद को डु प्लेसिस सही से पढ़ नहीं पाए और वो चकमा भी खा गए। उस समय कार्तिक के पास मौका था कि वो डु प्लेसिस को स्टंप आउट कर सकें लेकिन वो चूक गए जिसके बाद डु प्लेसिस ने 59 गेंदों पर 86 रन की शानदार पारी खेली। जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल थे।
आपको बता दें, महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में सीएसके ने चौथी बार आईपीएल की ट्राफी जीती है। इससे पहले सीएसके ने 2010, 2011, 2018 और 2021 में ट्रॉफी जीती। वहीं इस बार सीएसके आईपीएल 2021 में फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी और उन्होंने लीग मैचों में 14 में से 9 मैच जीते थे।