केकेआर ने कर दी बड़ी गलती, जो जिता सकता है आईपीएल का खिताब, उसी को कर दिया बाहर

पिछले 5 साल के कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े स्टार खिलाड़ी को कोलकाता ने ठीक उनके पीक फॉर्म में रिलीज कर बहुत बड़ी गलती कर दी हैं। शिवम मावी 2018 से कोलकाता फ्रैंचाइजी का हिस्सा थे। पिछले साल हुई मेगा नीलामी में टीम द्वारा उन्हें 7.5 करोड़ में टीम में शामिल किया गया था।

पर इस साल डोमेस्टिक सर्किट में शानदार प्रदर्शन के बावजूद इस तेज गेंदबाज को टीम द्वारा रिलीज कर दिया गया। जिसका भरपूर फायदा उठाया गुजरात टाइटंस की टीम ने जिन्होंने मावी को 6 करोड़ में अपनी टीम में शामिल कर लिया।

अपने डेब्यू मैच में लिए चार विकेट, विजय हजारे ट्रॉफी और रणजी ट्रॉफी में भी किया शानदार प्रदर्शन

मावी हाल में बेस्ट ऑफ़ फॉर्म में है। ये ही कारण है उन्हें भारतीय स्क्वाड में जगह मिली। कल कैप्टन हार्दिक पांड्या ने उन्हें प्लेइंग इलेवन में भी जगह दी। अपने पहले ही मैच में शिवम ने गेंद से ऐसा कहर मचाया कि उन्होंने भारतीय टीम की जीत ने अहम योगदान दिया।

ये भी पढे़ं- आईपीएल के नीलामी में नहीं मिला कोई खरीदार, अब रणजी ट्रॉफी में बल्ले से मचा रहा तूफान, ठोक दिए लगातार 5 शतक

24 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने डेब्यू में 22 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके आलावा वह हाल में खेले गए तीन रणजी मैच में उत्तरप्रदेश के लिए खेलते हुए 16 विकेट लेने में कामयाब रहे। इसके अलावा विजय हजारे ट्रॉफी में भी उन्होंने 7 मैच में 14 विकेट लिए।

इस मैच विनर को टीम से बाहर कर कोलकाता की टीम ने अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मारी

अब ऐसे फॉर्म वाले गेंदबाज को टीम से बाहर कर कोलकाता ने अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार दी हैं। शिवम मावी जिस तरह से अभी परफॉर्म कर रहे है वह टीम की अकेले दम पर भी मैच जीता सकते है।

ऐसे में कोलकाता ने अपने इस मैच विनर को रिलीज कर बहुत बड़ी गलती कर दी हैं। शिवम के पास 32 आईपीएल का अनुभव भी है जिसमें वह 30 विकेट ले चुके है। वह टीम के लिए काफी अहम साबित हो सकते थे।

ये भी पढ़ें- गौतम गंभीर के टीम के खिलाड़ी ने मचाया धमाल, रणजी ट्रॉफी में पहले बल्ले से उड़ाई धज्जियां, फिर गेंद से मचाई तबाही