हार्दिक पांड्या ने खेली 67 रन की तूफानी पारी, गुजरात टाइटंस ने KKR को दिया 157 रन का लक्ष्य

KKR vs GT: IPL 2022 का 35वां मुकाबला आज, 23 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जा रहा है।

टॅास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आयी गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और निर्धारित 20 ओवर के मैच में 9 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए।

136 के स्ट्राइक रेट से Hardik Pandya ने खेली 67 रन की पारी

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की तरफ से जिस बल्लेबाज ने सबसे शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वो कप्तान Hardik Pandya रहे। Hardik Pandya ने 49 गेंद का सामना करके 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 67 रन बनाए। इस दौरान हार्दिक पांड्या ने 136 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

Hardik Pandya के अलावा ऋद्धिमान साहा ने 25 गेंद पर 25 रन, डेविड मिलर 20 गेंद पर 27 रन, राहुल तेवतिया ने 12 गेंद पर 17 रन की पारी खेली।

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की तरफ से टिम साऊदी ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया। टिम साऊदी ने 4 ओवर में 3 विकेट हासिल किए। इसके अलावा उमेश यादव ने 1 विकेट, शिवम मावी 1 विकेट और आंद्रे रसैल ने 4 विकेट हासिल किए।

आईपीएल 2022 में अब तक ऐसा रहा दोनों टीमों का प्रदर्शन

2 238

एक तरफ जहां आईपीएल 2022 में अब तक खेले गए मुकाबले में श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को अब तक 7 मैच में सिर्फ 3 में ही जीत हासिल हुई है। तो वहीं दूसरी तरफ हार्दिक पंड्या की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम ने आईपीएल 2022 में अब तक कुल 6 मुकाबले खेलकर 5 मैच को अपने नाम किए हैं।

ऐसे में मौजूदा समय में गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल 2022 की पॉइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर काबिज है। वही दूसरी तरफ केकेआर सातवें नंबर पर है।

कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की प्लेइंग इलेवन: वेंकटेश अय्यर, सुनील नरेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, टिम साउदी, शिवम मावी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की प्लेइंग इलेवन: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी।

ये भी पढ़ें- Wisden ने चुने साल के बेस्ट 5 क्रिकेटर, विराट कोहली नहीं बल्कि इन दो भारतीय खिलाड़ियों को दी जगह