केकेआर vs गुजरात लायंस मैच में बने 12 रिकॉर्ड, रिंकू सिंह ने किया कमाल तो राशिद खान ने रचा इतिहास

बीते दिन हुए एक रोमांचक मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुजरात टाइटंस को तीन विकेट से मात दी। इस मैच के स्टार रहे रिंकू सिंह, जिन्होंने आखिरी ओवर में 31रन बना अपनी टीम को जीत दिलाई।

इस मैच में गुजरात की तरफ से उनके स्टैंडिंग कैप्टन राशिद खान ने हैट्रिक भी ली पर वह टीम की जीत के लिए काफी नहीं रही। रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में 5 छक्के लगाए। ये ओवर गुजरात की तरफ से यंगस्टर यश दयाल ने डाला था।

केकेआर vs गुजरात लायंस मैच में बने कुल 12 एतिहासिक रिकॉर्ड, आईये डालते है इन रिकॉर्ड्स पर एक नज़र

1. केकेआर के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी:-
160* – सुनील नारायण
122 – गौतम गंभीर
122 – यूसुफ पठान
100* – आंद्रे रसेल
91 – रॉबिन उथप्पा
77* – नितीश राणा
76 – पीयूष चावला

2. रसेल ने आज केकेआर के लिए अपना 100वां मैच खेला।

3. शुभमन गिल ने आज आईपीएल में अपने 2000 रन पूरे किए।

ये भी पढ़ें- IPL 2023 : मुंबई के खिलाफ सीएसके को मिली जीत के बाद पॉइंट टेबल में बड़ा उलटफेर, जानें टॉप-4 की टीमें

4. शुभमन गिल ने आज आईपीएल में अपने 200 चौके पूरे किए।

5. साई सुदर्शन ने अपनी पिछले पांच आईपीएल इनिंग में तीन अर्धशतक जड़े हैं।

6. 2000 आईपीएल रन बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी

ऋषभ पंत – 23 साल और 27 दिन
शुभमन गिल – 23साल और 213 दिन*
संजू सैमसन – 24 साल और 140 दिन
विराट कोहली – 24 साल और 175 दिन

7. पिछली 23 पारियों में डेविड मिलर 13वीं बार नॉट आउट रहे हैं।

8. विजय शंकर के नाम अब गुजरात टाइटंस के लिए सबसे तेज अर्धशतक है। आज उन्होंने 21 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया।

9. आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले विदेशी स्पिनर :-

सुनील नारायण (केकेआर) बनाम पीबीकेएस, 2013
सैमुअल बद्री (आरसीबी) बनाम मुंबई इंडियंस, 2017
राशिद खान (जीटी) बनाम केकेआर, आज

10. ये कोलकाता के खिलाफ चौथी हैट्रिक थी। आज से पहले प्रवीण तांबे, मखाया नितिनी और युजवेंद्र चहल इस टीम के खिलाफ हैट्रिक ले चुके है।

11. आईपीएल इतिहास में ये 22वीं हैट्रिक थी।

12. आईपीएल में एक ओवर में सबसे ज्यादा छक्के

5 – रिंकू सिंह बनाम जीटी (2023)*
5 – रवींद्र जडेजा बनाम आरसीबी (2021)
5 – राहुल तेवतिया बनाम पीबीकेएस (2020)
5 – क्रिस गेल बनाम पुणे (2012)

ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या के भाई ने गेंद के बाद बल्ले से मचाया कहर, केएल राहुल की टीम को मिली शानदार जीत