पंजाब किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच एक तरफा मैच को कोलकाता फ्रेंचाइजी ने आंद्रे रसल की धमाकेदार बल्लेबाजी के चलते 4 विकेट से जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की टीम केवल 137 रन पर आल आउट हो गई।
जिसके बाद कोलकाता की शुरआत भी कुछ खास नहीं रही और टीम ने केवल 51 रन पर 4 विकेट गवां दिए। पर उसके बाद आंद्रे रसल ने किसी भी गेंदबाज को सेटल नहीं होने दिया और केवल 31 गेंदों पर नबाद 70 रन बना कर 5.3 ओवर रहते गेम जीत लिया।
पंजाब किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच मैच में कुल 10 रिकॉर्ड बने, आइये डालते है आज बने रिकॉर्डस पर एक नज़र
1. टिम साउथी टी20 क्रिकेट में 250 विकेट लेने वाले पहले न्यूज़ीलैंड के खिलाड़ी बन गए है।
2. KKR फ्रेंचाइजी के लिए उमेश यादव का ये 50वां मैच था। आज के मैच में उमेश यादव ने चार विकेट लिए और फिलहाल उनके पास पर्पल कैप है।
3. उमेश यादव द्वारा ये उनका आईपीएल इतिहास का सबसे बेहतरीन स्पेल था उन्होंने 23 रन देकर 4 विकेट लिए
4. सुनील नारायण आज 1 विकेट लेने के बाद किसी भी खिलाड़ी द्वारा एक फ्रेंचाइजी के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन गए है। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 32 विकेट लिए है। आज उन्होंने लसिथ मलिंगा (31 विकेट बनाम CSK) एंड ड्वेन ब्रावो (31 बनाम MI) को पीछे छोड़ ।
5. आज अजिंक्या रहाणे ने आईपीएल में अपने 4000 रन पूरे किए। ऐसा करने वाले वह नौंवे भारतीय बल्लेबाज बने।
Ajinkya Rahane Completed 4000 runs in his IPL career. He becomes 9th Indian Batsman to achieve this milestone in the IPL history.
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) April 1, 2022
6. KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर ने आज आईपीएल में अपने 200 चौके पूरे किए।
7. आंद्रे रसल ने आज आईपीएल में अपने 150 छक्के पूरे किए। ऐसा करने में उन्हें बस 72 परियां लगी।
Andre Russell completes 150 IPL sixes from just 72 innings. What a man, sheer dominance.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 1, 2022
8. आंद्रे रसल ने आज आईपीएल ने अपना 10वां अर्धशतक लगाया। उनका ये अर्धशतक केवल 26 गेंदों पर आया।
9. आंद्रे रसल ने आज के मैच में 70 रन बनाए इसी के साथ 3 मैचों में 95 रन के साथ उन्होंने ऑरेंज कैप हासिल की।
10. कोलकाता नाईट राइडर्स आईपीएल पॉइंट्स टेबल की टॉप में पहुंच गया है।