कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मैच को कोलकाता ने 54 रन से अपने नाम किया। कोलकाता नाइटराइडर्स के जीत के लिए स्टार रहें आंद्रे रसल (Andre Russell), जिन्होंने पहले बल्ले से 49* रन बनाए। उसके बाद टीम के लिए तीन विकेट भी चटकाए।
KKR vs SRH के बीच मैच में बने कुल 15 रिकॉर्ड, आइए डालते है इन रिकॉर्ड्स पर एक नज़र
1. श्रेयस अय्यर ने आज अपना 100वा आईपीएल मैच खेला।
2. Andre Russell ने चौथी बार एक ही सीजन में 300 से ज्यादा रन बनाए हैं।
Andre Russell has the most seasons (4) in the IPL with 300+ runs and 10+ wickets.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 14, 2022
3. Andre Russell आईपीएल में सबसे कम गेंदों में 2000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए है। उन्होंने 178 की स्ट्राइक रेट से ये रन बनाए है।
Andre Russell is the fastest to reach 2,000 IPL runs in terms of balls taken.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 14, 2022
4. इस आईपीएल में आंद्रे रसल ने 300 से ज्यादा रन बनाए है और 15 से ज्यादा विकेट लिए है। ऐसा करने वाले वह दूसरे खिलाड़ी बने हैं उनसे पहले ऐसा 2008 में शेन वॉटसन ने किया था।
5. केन विलियमसन ने इस आईपीएल में 100 से भी कम की स्ट्राइक रेट से रन बनाए है।
6. इस सीजन में पावरप्ले में सबसे कम एसआर
(न्यूनतम 100 रन)
केन विलियमसन – 79.5
देवदत्त पडिक्कल – 103.1
फाफ डु प्लेसिस – 103.7
केएल राहुल – 104.9
वेंकटेश अय्यर – 108.1
7. कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस आईपीएल में पावरप्ले में सबसे ज्यादा (24) विकेट गवाएं है।
8. सनराइजर्स हैदराबाद ने पुणे में खेले अपने छह आईपीएल मैचों में से केवल एक में जीत हासिल की है।
9. उमरान मालिक ने आज के मैच में सबसे तेज गति की गेंद डाली। आज उन्होंने 152.2 की गति से गेंद डाली।
10. कोलकाता नाइट राइडर्स ने पुणे में खेले गए नौ आईपीएल मैचों में से आठ में जीत हासिल की है।
11. नीतीश राना ने आज आईपीएल में अपने 150 चौके पूरे किए।
12. पर्पल कैप टेबल में उमरान मालिक और टी नटराजन ने 18 विकेटों के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है।
13. Andre Russell ने अपने आईपीएल इतिहास में इस सीजन अभी तक सबसे ज्यादा विकेट (17) लिए है। इससे पहले उन्होंने 2016 में 15 विकेट लिए थे।
14. लगातार पांच जीतों के बाद सनराइजर्स हैदराबाद को लगातार पांच हार का सामना करना पड़ा है।
15. Andre Russell आईपीएल के इतिहास में इकलौते ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने 4 IPL सीजन में 250 से ज्यादा रन और 10 से ज्यादा विकेट लेने का कमाल किया है।