इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में आज 25वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमों के बीच खेला जाएगा।
एक तरफ जहां केन विलियमसन की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम चार में से दो मैच जीतकर आईपीएल के प्वाइंट टेबल में 7वें नंबर पर काबिज है। तो वहीं दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम 5 में से 3 मैच जीतकर दूसरे नंबर पर काबिज है। कोलकाता नाइटराइडर्स के फिलहाल 6 पॉइंट्स हैं। अगर आज के मुकाबले को कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम जीत हासिल करती है तो वह टॉप पर काबिज हो जाएगी।
सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता टाॅस
🚨 Toss Update 🚨
Kane Williamson has won the toss & @SunRisers have elected to bowl against @KKRiders.
Follow the match ▶️ https://t.co/HbO7UhlWeq#TATAIPL | #SRHvKKR pic.twitter.com/WeAUCl11Mp
— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2022
बात अगर टाॅस रिपोर्ट की करें तो सनराइजर्स हैदराबाद ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का चुनाव किया है। ऐसे में अब कोलकाता नाइटराइर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी।
दोनों टीमों (SRH vs KKR) में हुए ये बड़े बदलाव
🚨 Team News 🚨
1⃣ change for @SunRisers as Jagadeesha Suchith is named in the team.
3⃣ changes for @KKRiders as Aaron Finch, Sheldon Jackson & Aman Khan are picked in the team.
Follow the match ▶️ https://t.co/HbO7UhlWeq#TATAIPL | #SRHvKKR
A look at the Playing XIs 🔽 pic.twitter.com/vDFIZT2wPD
— IndianPremierLeague (@IPL) April 15, 2022
बात अगर दोनों टीमों (SRH vs KKR) की प्लेइंग इलेवन को लेकर करें तो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है। टीम में वाशिंगटन सुंदर की जगह जगदीश सुचित को अंतिम एकादश में मौका मिला है। वहीं दूसरी तरफ कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम में तीन बड़े बदलाव हुए हैं। अजिंक्य रहाणे की जगह शेल्डन जैक्सन, रसिख सलाम की जगह अमान खान को मौका दिया गया है। इसके अलावा सैम बिलिंग्स की जगह आरोन फिंच खेलेंगे।
रसिख सलाम पूरे आईपीएल से बाहर
कोलकाता नाइटराइडर्स के तेज गेंदबाज रसिख सलाम चोट के कारण पूरे आईपीएल से बाहर गए हैं। इसको लेकर आईपीएल की तरफ से बयान भी जारी किया गया है। तेज गेंदबाज रसिख सलाम की जगह कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम में तेज गेंदबाज हर्षित राणा को फेंचाइजी ने खुद के साथ जोड़ा है।
सनराइडर्स हैदराबाद को भी लगा झटका
कोलकाता नाइटराइर्डस के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले सनराइजर्स हैदराबाद को भी बड़ा झटका लगा है। दरअसल वाशिंंगटन सुंदर चोटिल होने के कारण दो मैच नहीं खेल पाएंगे।
कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन) एरोन फिंच, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, आंद्रे रसेल, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), पैट कमिंस, सुनील नरेन, उमेश यादव, अमान हकीम खान, वरुण चक्रवर्ती
सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन) अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, शशांक सिंह, जगदीश सुचित, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन, उमरान मलिक, टी नटराजन।