SRH vs KKR: हैदराबाद ने जीता टाॅस, कोलकाता में हुए 3 बड़े बदलाव, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग-11

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में आज 25वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमों के बीच खेला जाएगा।

एक तरफ जहां केन विलियमसन की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद की टीम चार में से दो मैच जीतकर आईपीएल के प्वाइंट टेबल में 7वें नंबर पर काबिज है। तो वहीं दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम 5 में से 3 मैच जीतकर दूसरे नंबर पर काबिज है। कोलकाता नाइटराइडर्स के फिलहाल 6 पॉइंट्स हैं। अगर आज के मुकाबले को कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम जीत हासिल करती है तो वह टॉप पर काबिज हो जाएगी।

सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता टाॅस

बात अगर टाॅस रिपोर्ट की करें तो सनराइजर्स हैदराबाद ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का चुनाव किया है। ऐसे में अब कोलकाता नाइटराइर्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी।

दोनों टीमों (SRH vs KKR) में हुए ये बड़े बदलाव

बात अगर दोनों टीमों (SRH vs KKR) की प्लेइंग इलेवन को लेकर करें तो सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है। टीम में वाशिंगटन सुंदर की जगह जगदीश सुचित को अंतिम एकादश में मौका मिला है। वहीं दूसरी तरफ कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम में तीन बड़े बदलाव हुए हैं। अजिंक्य रहाणे की जगह शेल्डन जैक्सन, रसिख सलाम की जगह अमान खान को मौका दिया गया है। इसके अलावा सैम बिलिंग्स की जगह आरोन फिंच खेलेंगे।

रसिख सलाम पूरे आईपीएल से बाहर

कोलकाता नाइटराइडर्स के तेज गेंदबाज रसिख सलाम चोट के कारण पूरे आईपीएल से बाहर गए हैं। इसको लेकर आईपीएल की तरफ से बयान भी जारी किया गया है। तेज गेंदबाज रसिख सलाम की जगह कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम में तेज गेंदबाज हर्षित राणा को फेंचाइजी ने खुद के साथ जोड़ा है।

सनराइडर्स हैदराबाद को भी लगा झटका

कोलकाता नाइटराइर्डस के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से पहले सनराइजर्स हैदराबाद को भी बड़ा झटका लगा है। दरअसल वाशिंंगटन सुंदर चोटिल होने के कारण दो मैच नहीं खेल पाएंगे।

Kolkata knight Riders

कोलकाता नाइट राइडर्स (प्लेइंग इलेवन) एरोन फिंच, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, आंद्रे रसेल, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), पैट कमिंस, सुनील नरेन, उमेश यादव, अमान हकीम खान, वरुण चक्रवर्ती

sunder ipl 2022

सनराइजर्स हैदराबाद (प्लेइंग इलेवन) अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, शशांक सिंह, जगदीश सुचित, भुवनेश्वर कुमार, मार्को जानसेन, उमरान मलिक, टी नटराजन।

ये भी पढ़ें- क्या विराट कोहली आउट नहीं थे? आरसीबी ने MCC के नियम का हवाला देते हुए दी प्रतिक्रिया