KKR vs SRH: IPL 2022 का 61वां मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच आज, 14 मई को खेला जा रहा है। यह मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में हो रहा है।
कोलकाता नाइटराइडर्स ने जीता टाॅस
Match 61. Kolkata Knight Riders won the toss and elected to bat. https://t.co/TfqY7vM72a #KKRvSRH #TATAIPL #IPL2022
— IndianPremierLeague (@IPL) May 14, 2022
बात अगर टाॅस रिपोर्ट की करें तो कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया है। ऐसे में अब सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पहले गेंदबाजी करते हुए नजर आएगी।
कोलकाता नाइटराइडर्स में दो और सनराइजर्स हैदराबाद में हुए तीन बदलाव
A look at the Playing XI for #KKRvSRH
Live – https://t.co/BGgtxVDXPl #KKRvSRH #TATAIPL https://t.co/wyj11981Zp pic.twitter.com/M1ugLeTDDL
— IndianPremierLeague (@IPL) May 14, 2022
आज के मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम में दो बड़े बदलाव हुए हैं। टीम में पैट कमिंस की जगह उमेश यादव की वापसी हुई है तो वहीं शेल्डन जैक्सन की जगह सैम बिलिंग्स को शामिल किया गया है।
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने भी आज के मैच में तीन बड़े बदलाव किए हैं। एसआरएच में टी नटराजन और वॉशिंगटन सुंदर फ़िट होकर वापस लौटे हैं। साथ ही मार्को यानसन को भी एक और मौक़ा दिया गया है।
प्लेऑफ की रेस हुई और भी ज्यादा दिलचस्प
कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) दोनों ही टीम को आईपीएल के प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अपने बाकी बचे सभी मैच जीतने होंगे। मौजूदा समय में आईपीएल के प्वाइंट टेबल में गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपरजायंट्स, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस समय शीर्ष चार स्थान पर मौजूद हैं। वहीं मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई हैं। इसके अलावा गुजरात इस सीजन प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है।
गौरतलब है कि इसके पहले कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) आईपीएल 2022 में एक बार और भिड़ चुकी है, जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम ने शानादर खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) को हरा दिया था।
ये रही कोलकाता नाइटराइडर्स की प्लेइंग 11-
वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, उमेश यादव, टिम साउथी, वरुण चक्रवर्ती।
ये रही सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग-11
अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जेन्सन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक।