IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (CSK vs KKR) IPL 2022 के शुरुआती मुकाबले में एक-दूसरे के खिलाफ सामना करने के लिए तैयार हैं। दोनों टीमों के बीच टॉस हो चुका है।
कोलकाता नाइट राइडर्स ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऐसे में अब चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी। खास बात ये है कि दोनों हो टीमें इस आईपीएल अपने नए कप्तान के नेतृत्व में खेल रही है।
Captain @ShreyasIyer15 wins the toss and #KKR will bowl first in the season opener of #TATAIPL 2022
Live – https://t.co/di3Jg7r0At #CSKvKKR pic.twitter.com/xpKJHTVBxz
— IndianPremierLeague (@IPL) March 26, 2022
2021 आईपीएल फाइनल में CSK ने KKR को दी थी मात
श्रेयस अय्यर आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान हैं। टूर्नामेंट में चेन्नई सुपर किंग्स का नेतृत्व रवींद्र जडेजा करेंगे। दोनों टीमों ने आखिरी बार आईपीएल 2021 के फाइनल में एक-दूसरे का सामना किया था, जहां सीएसके कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा खिताब जीतने में कामयाब रहीं थी।
दोनों टीमों (CSK vs KKR) के ये खिलाड़ी नहीं होंगे शुरुआती मैचों का हिस्सा
चेन्नई सुपरकिंग्स के दीपक चाहर क्वाड्रिसेप्स की चोट के कारण आईपीएल 2022 में शुरुआती मैचों से चूक जाएंगे। ड्वेन प्रिटोरियस और मोइन अली भी पहले गेम में नहीं खेल पाएंगे।
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए, पाकिस्तान के खिलाफ सफेद गेंद की श्रृंखला के कारण पैट कमिंस और आरोन फिंच ये मैच समेत शुरुआती पांच मैच में टीम का हिस्सा नही होंगे।
जानिए मौसम का हाल
Weather डाॅट काम के अनुसार, 26 मार्च (शनिवार) को मुंबई शहर का तापमान शाम के दौरान 27 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। आसमान आमतौर पर साफ रहेगा। बारिश की संभावना सिर्फ 5% है। 42% बादल छाय रहेंगे पर बारिश की न के बराबर संभावना है। रात में नमी 74 फीसदी के आसपास रहेगी।
पिच रिपोर्ट (CSK vs KKR)
मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम हाई स्कोरिंग ग्राउंड है। टीमों ने कई मौकों पर T20I में 200+ स्कोर बना हैं। स्टेडियम में पहली पारी का औसत 194 है जबकि दूसरी पारी का औसत 182 है। नमी के कारण पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को फायदा होता है।
ये रही कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन
A look at the Playing XI for #CSKvKKR
Live – https://t.co/vZASxrcgGv #TATAIPL https://t.co/1EkEyJH2xY pic.twitter.com/W598QxvXw0
— IndianPremierLeague (@IPL) March 26, 2022
वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शेल्डन जैक्सन, उमेश यादव, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती।
ये रही चेन्नई सुपरकिंग्स की प्लेइंग इलेवन
ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबति रायडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दूबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, मिचेल सेंटनर, एडम मिल्ने, तुषार देशपांडे।