IPL 2022: 171 के स्ट्राइक रेट से केएल राहुल ने खेली ताबड़तोड़ पारी, अपने 100वें मैच में ठोक दिया शतक

आईपीएल 2022 का 26वां मुकाबला आज, 16 अप्रैल को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच खेला जा रहा है। हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम ने टॅास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

इसके बाद पहले बल्लेबाजी करने आयी लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Super Giants) ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में 199 रन बनाए हैं।

केएल राहुल (KL Rahul) ने जड़ा तीसरा शतक

3 9

लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Super Giants) की तरफ से जिस बल्लेबाज ने सबसे शानदार खेल का प्रदर्शन किया। वो कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) रहें, जिन्होंने आईपीएल करियर का अपना तीसरा शतक जड़ दिया है।

KL Rahul ने पारी के 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका जड़कर शतक पूरा किया। इस दौरान 56 गेंदों पर 9 चौके और 5 छक्के लगाए। खास बात ये रही कि केएल राहुल (KL Rahul) का यह 100वां आईपीएल मैच है।

बता दें, KL Rahul ने पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी की और टीम के लिए एक छोर संभाले रखा। KL Rahul ने अपनी पारी में 60 गेंद खेलीं और 103 रन बनाए। यह आईपीएल 2022 का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है।

वहीं क्विंटन डी कॅाक ने 13 गेंद पर 24 रन और मनीष पाण्डेय ने 29 गेंद पर 38 रन की पारी खेली। इसके अलावा मार्कस स्टोइनिस ने 9 गेंद पर 10 रन बनाए। वहीं दीपक हुड्डा ने भी आखिरी समय में आकर कुछ अच्छे शाॅट खेले, लेकिन 8 गेंद पर 1 चौका और 1 छक्का जड़कर 15 रन बनाए। लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम ने 20 ओवर में 199 रन की पारी खेली।

लगातार 5 मुकाबले में मिल चुकी हैं मुंबई इंडियंस को हार

Mumbai Indians

गौरतलब है कि इस मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम जीत दर्ज करके अपना खाता खोलना चाहेगी। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम अब तक 5 मुकाबले खेल कर पांचों में हार झेल चुकी है। ऐसी में मुंबई इंडियंस की टीम पॉइंट टेबल में सबसे निचले पायदान पर है।

दूसरी तरफ KL Rahul नेतृत्व वाली लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Supersgiants) की टीम पांच मुकाबले खेलकर 3 में जीत और 2 में हार के साथ प्वाइंट्स टेबल में पांचवे नंबर पर मौजूद है।

ये रही मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), डेवाल्ड ब्रेविस, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, कीरोन पोलार्ड, फैबियन एलन, जयदेव उनादकट, मुरुगन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, टाइमल मिल्स।ॉ

ये रही लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग 11: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बदोनी, जेसन होल्डर, क्रुणाल पंड्या, दुष्मंथा चमीरा, आवेश खान, रवि बिश्नोई।

ये भी पढ़ें- SRH vs KKR: हैदराबाद की मिली लगातार तीसरी जीत, कोलकाता के खिलाफ राहुल- मार्करम रहे जीत के हीरो, देखें स्कोरकार्ड