भारतीय टीम और इंग्लैंड की टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच 30 अगस्त गुरुवार से शुरू होना है. इस चौथे टेस्ट मैच में अगर भारतीय टीम ने अपने ओपनिंग की समस्या को सुलझा लिया, तो भारतीय टीम को एक शानदार जीत हासिल हो सकती है.
दरअसल, भारतीय टीम की ओपनिंग पार्टनरशिप अबतक इस सीरीज में कुछ ख़ास प्रदर्शन नहीं कर पाई है, इसलिए भारत के लिए उसकी ओपनिंग साझेदारी चिंता का विषय बनी हुई है. टीम के ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल अबतक सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप हुए है.
राहुल ने भारतीय टीम के लिए इस सीरीज में कुल 6 पारियां खेली है. जिसमे वह 15.67 की मामूली औसत से मात्र 94 रन ही बना पाए है.
धवन के लिए भी सीरीज अबतक कुछ ख़ास अच्छी नहीं रही है, इसलिए अब वक्त आ गया है, कि भारतीय टीम की ओपनिंग अच्छा प्रदर्शन करें और भारतीय टीम को चौथे टेस्ट मैच में एक अच्छी शुरूआत दे.
भारत ने अगर अपनी ओपनिंग की समस्या सुलझा ली, तो भारत जरुर जरुर यह सीरीज 2-2 से बराबर कर सकता है.