पांचवे टेस्ट से हार्दिक, राहुल और अश्विन की हो सकती है छुट्टी, इन तीन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

नमस्कार दोस्तों, भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का चौथा मैच भारत 60 रनो से हार गया. भारत की इस हार से इंग्लैंड पांच मैचों की इस सीरीज में 3-1 से अजेय बढ़त ले चुका है. इस हार का प्रमुख कारण भारत की बल्लेबाज़ी रही है.

भारत के गेंदबाज़ो ने इस मैच में एक वक्त पर भारत की स्थिति मजबूत दिख रही थी. पर भारत की बल्लेबाज़ी इंग्लैंड से अच्छी रनो की बढ़त बनाने में सफल नहीं रही.

इस मैच में केएल राहुल जिन्होने पहली पारी में 19 व दूसरी पारी में 0 रन बनाये, हार्दिक पांडया जिन्होंने क्रमशः 4, 0 रनो की पारी खेली और गेंदबाज़ी में भी कोई ख़ास कारनामा नहीं कर पाए, रविचन्द्रन अश्विन भी स्पिन के लिए मददगार पिच पर पहली पारी में 2 तथा दूसरी पारी में सिर्फ एक विकेट लिया और बल्लेबाज़ी में इन्होने पहली पारी में 1 तथा दूसरी पारी में 25 रनो की पारी खेली.

अब हो सकता है टीम मैनेजमेंट इन तीनो खिलाड़ियों की जगह यानी के एल राहुल की जगह पृथ्वी शॉ, हार्दिक पांडया की जगह रेगुलर बल्लेबाज़ करुण नायर और आर अश्विन की जगह रविंद्र जडेजा को पांचवे टेस्ट के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है.