25 सितंबर को सुपर-4 राउंड में भारत और अफगानिस्तान का एक मैच खेला जायेगा. बता दें, कि इस मैच का कोई ज्यादा मायने नहीं रहेंगे, क्योंकि भारतीय टीम पहले ही फाइनल में पहुँच चुकी हैं. वहीं अफगानिस्तान की टीम एशिया कप से बाहर हो चुकी हैं.
इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपनी बेंच स्ट्रेंथ को ट्राई कर सकते हैं, इसलिए टीम में अम्बाती रायडू दिनेश कार्तिक, जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को आराम देकर केएल राहुल, मनीष पांडे, दीपक चाहर, खलील अहमद को मौका दिया जा सकता हैं.
फाइनल से पहले अपने अहम खिलाड़ियों को आराम देने का भारतीय टीम के पास एक अच्छा मौका हैं और इसी बहाने भारतीय टीम अपनी बेंच स्ट्रेंथ को भी अजमा सकती हैं. अगर ऐसा होता हैं, तो यह भारतीय टीम मैनेजमेंट का एक अच्छा फैसला माना जायेगा.
इस प्रकार हैं भारत की संभावित एकादश अफगानिस्तान के खिलाफ
रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, मनीष पांडे, एमएस धोनी, केदार जाधव, रविन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, खलील अहमद, युज्वेंद्र चहल