4 चौके और 5 छक्के…केएल राहुल ने खेली 77 रन की तूफानी पारी, 150 के स्ट्राइक रेट से ठोका फिफ्टी

DC vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2022 का 45वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है।

हो रहे इस रोमांचक मुकाबले में टाॅस जीतकर लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। केएल राहुल (KL Rahul) द्वारा टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आने का फैसला सही साबित हुआ क्योंकि लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में 3 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए।

केएल राहुल ने खेली 77 रन की तूफानी पारी

लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) की तरफ से सलामी बल्लेबाज क्टिंन डि काॅक 13 गेंद पर 23 रन बनाकर आउट हुए। वहीं शानदार फाॅर्म में चल रहे KL Rahul ने एक बार फिर कप्तानी पारी खेली। 50 गेंद पर 77 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान KL Rahul ने 4 चौके और 5 छक्के जड़े। साथ ही उनका स्ट्राइक रेट 150.98 रहा।

दीपक हुड्डा ने भी किया कमाल

KL Rahul के अलावा दीपक हुड्डा ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी का परिचय दिया और 34 गेंद पर 52 रन की पारी खेली। इसके अलावा मार्कस स्टोईनिस ने 16 गेंद पर 17 रन और कृणाल पांड्या ने 6 गेंद पर 9 रन की पारी खेली।

ऐसे में अब दिल्ली कैपिटल्स की टीम को जीत के लिए निर्धारित 20 ओवर के मैच में 196 रन बनाने पड़ेंगे।

आईपीएल 2022 में अब तक ऐसा रहा दोनों टीमों का प्रदर्शन

3 3

दिल्ली कैपिटल्स की टीम आईपीएल 2022 में अब तक कुल 8 मैच खेलकर 4 मुकाबले अपने नाम कर चुकी है। वहीं 4 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। मौजूदा समय में दिल्ली कैपिटल्स के पास 8 अंक हैं।

वहीं दूसरी तरफ लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम अब तक कुल 9 मैच खेलकर 6 मुकाबले में जीत हासिल की है, हालांकि 3 मुकाबले में हार का सामना भी करना पड़ा है। मौजूदा समय में लखनऊ सुपर जायंट्स के पास 12 अंक हैं।

ये रही लखनऊ सुपरजाइंट्स की प्लेइंग इलेवन

क्विंटन डी कॉक (विकेट), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, आयुष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई।

ये रही दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन

पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया।

ये भी पढ़ें- DC vs LSG: केएल राहुल ने जीता टाॅस, लखनऊ सुपरजाइंट्स में हुआ एक बड़ा बदलाव; जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11